HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, अब शिशिर शिंदे ने छोड़ी पार्टी

उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, अब शिशिर शिंदे ने छोड़ी पार्टी

उन्होंने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि एक साल पहले शिवसेना (यूबीटी) के उप नेता के रूप में नियुक्त किए जाने के बावजूद उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को लगातार झटके लग रहे हैं। शनिवार को पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने पार्टी को छोड़ दी। उन्होंने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि एक साल पहले शिवसेना (यूबीटी) के उप नेता के रूप में नियुक्त किए जाने के बावजूद उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई।

पढ़ें :- 'फर्जी पार्टी' वाले बयान उद्धव का PM मोदी पर पलटवार, बोले- मेरी पार्टी आपकी डिग्री की तरह नहीं

उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाया कि, पिछले छह महीनों में उद्धव ठाकरे से मिलना असंभव हो गया था। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि, चार साल तक उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई, फिर उन्हें एक अलंकारिक पद दिया गया, इसलिए उनके जीवन के चार साल बर्बाद हो गए। बता दें कि, शिशिर शिंदे की पहचान तेज तेजतर्रार शिवसेना कार्यकर्ता के रूप में की जाती है।

इनके पार्टी छोड़ने से उद्धव गुट को बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि, शिंदे तब प्रसिद्ध हुए जब उन्होंने 1991 में कुछ अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भारत-पाकिस्तान मैच को होने से रोकने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच खोद दी थी।

 

 

पढ़ें :- जो किसानों को ​रोकते हैं ऐसी सरकार को दिल्ली आने से रोकना होगा...उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...