HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Punjab Police का बड़ा खुलासा, सिद्धू मूसेवाला को 19 मई को ही मारने की थी प्लानिंग ?

Punjab Police का बड़ा खुलासा, सिद्धू मूसेवाला को 19 मई को ही मारने की थी प्लानिंग ?

पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) सिंद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या के बाद से पंजाब पुलिस जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है। रोज नई-नई जानकारियां मिल रही हैं। इसी कड़ी में अब एक नई जानकारी सामने आ रही है कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala)  की हत्या 29 मई की जगह 19 मई को करने की प्लानिंग थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) सिंद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या के बाद से पंजाब पुलिस (Punjab Police)  जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है। रोज नई-नई जानकारियां मिल रही हैं। इसी कड़ी में अब एक नई जानकारी सामने आ रही है कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala)  की हत्या 29 मई की जगह 19 मई को करने की प्लानिंग थी।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य

 

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने जब इस हत्याकांड में गिरफ्तार हथियारों के सप्लायर बलदेव से पूछताछ की तो उसने ये चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान बलदेव ने बताया कि वह 19 मई को ही हथियारों की डिलिवरी करने भटिंडा गया था। बलदेव ने भटिंडा पेट्रोल पंप पर हथियार मंदीप तूफान, मनि रइया और एक अज्ञात को दिया था। उन तीनों के पास पहले से ही और हथियार थे।

हथियार देने के बाद बलदेव सहित सभी लोग पंप से डबवाली की ओर बढ़ते हैं, जहां पर मानू पहले से स्कार्पियो गाड़ी में मौजूद रहता है। बता दें कि मानू की भूमिका को लेकर दिल्ली पुलिस (Punjab Police)  ने बताया था कि उसने सबसे पहले गोली मूसेवाला पर चलाई थी। क्योंकि वो अपनी बहन से कथित तौर पर छेड़छाड़ का बदला लेना चाहता था।

बलदेव लॉरेंस (Baldev Lawrence) का सहयोगी है। पिछले डेढ़ महीने से गोल्डी बरार के निर्देश पर काम कर रहा था। गोल्डी से उसका संवाद सिग्नल ऐप के जरिए होता था। पंजाब पुलिस (Punjab Police)  के मुताबिक गोल्डी इस बात का खास ध्यान रखता था कि हथियार सप्लाई करने का कारण बलदेव को न पता चले।

पढ़ें :- UP News: संभल बवाल में तीन की माैत...ओवैसी बोले-इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ज़िम्मेदार अफसरों के खिलाफ हो कार्यवाही

19 मई को भी गोल्डी ने बलदेव को सिग्नल ऐप के जरिए निर्देश दिया की हथियार इकट्ठा कर उसे भटिंडा पहुंचाए। पंजाब पुलिस (Punjab Police)  की जांच में यह भी सामने आया है की इधर संदीप नाम के शख्स ने 19 मई इन सभी को सत्यवीर की फॉर्च्यूनर से भटिंडा पेट्रोल पंप भेजा। अब इस बात की तफ्तीश की जा रही है कि संदीप का पूरा रोल क्या था और वो किस गैंग के लिए काम कर रहा था। लेकिन ये तय है कि 19 तारीख की पूरी सिक्वेंस चेन में उसकी भूमिका सबसे ज्यादा थी। पंजाब पुलिस (Punjab Police)  की जांच में यह भी पता चला है कि इस दिन यानी 19 मई को सिद्दू मूसेवाला अपने घर पर थे। बता दें कि अभी तक सभी फरार चल रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...