1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Allahabad High Court से अखिलेश को बड़ी राहत, चार्जशीट और अपराधिक कार्रवाई पर लगाई रोक, जानें पूरा मामला?

Allahabad High Court से अखिलेश को बड़ी राहत, चार्जशीट और अपराधिक कार्रवाई पर लगाई रोक, जानें पूरा मामला?

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former UP Chief Minister Akhilesh Yadav) को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से मंगलवार को बड़ी राहत मिली है। फरवरी 2022 में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत अन्य के खिलाफ नोएडा के दादरी थाने (Dadri Police Station)में मुकदमा दर्ज हुआ था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former UP Chief Minister Akhilesh Yadav) को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से मंगलवार को बड़ी राहत मिली है। फरवरी 2022 में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत अन्य के खिलाफ नोएडा के दादरी थाने (Dadri Police Station)में मुकदमा दर्ज हुआ था। कोर्ट ने चार्जशीट और अपराधिक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

पढ़ें :- देशभर की डरी हुई जनता अपना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट निकालकर देख रही है उसे कौन सी वैक्सीन लगी है: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  समेत अन्य के खिलाफ बगैर अनुमति भारी भीड़ के साथ जुलूस निकालने का आरोप लगा था। आचार संहिता उल्लंघन और कोविड 19 के नियमों के उल्लघंन के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की थी।कोर्ट ने पुलिस चार्जशीट मामले पर संज्ञान लिया था। जिसके बाद अखिलेश यादव ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चार्जशीट को चुनौती दी थी।  हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए चार्जशीट और अपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी।

आचार संहिता उल्लंघन मामला

आचार संहिता  उल्लंघन (Code of Conduct Violation) मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  और जयंत चौधरी समेत 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दादरी में मुकदमा दर्ज हुआ था। अखिलेश-जयंत पर आरोप था उन्होंने अपने कार्यक्रम के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन किया था। नाइट कर्फ्यू में विजय यात्रा निकालकर आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर दादरी कोतवाली पुलिस ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  , राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (National President of Rashtriya Lok Dal Jayant Chaudhary) समेत 400 अन्य लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।

नामजद किए गए लोगों में सपा-रालोद गठबंधन (SP-RLD Alliance) के दादरी विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार भाटी (Dadri Assembly candidate Rajkumar Bhati) और सपा जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान समेत दस से अधिक नेता भी शामिल थे। वहीं विजय यात्रा के वीडियो की जांचकर शामिल लोगों की पहचान की गई थी। मामले में आईपीसी की धारा-188, 269, 270 और 3/4 महामारी एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई थी।

बता दें कि विजय यात्रा पर निकले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)   और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) पहले लुहारली टोल प्लाजा और फिर दादरी पहुंचे थे। तय कार्यक्रम के अनुसार, विजय यात्रा को पहुंचने में काफी देर हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक चुनाव प्रचार पर रोक थी। वहीं, नाइट कर्फ्यू भी लागू हो चुका था। इसके बावजूद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी विजय यात्रा और वरिष्ठ नेताओं का इंतजार कर रहे थे। विजय यात्रा के पहुंचते ही सैकड़ों लोग उमड़ पड़े।

मिहिर भोज कॉलेज, सपा के स्थानीय कार्यालय के पास काफी देर विजय यात्रा रुकी रही थी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का उल्लंघन हुआ था। यात्रा में शामिल लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। साथ ही अधिकांश ने मास्क भी नहीं लगाए थे। वहीं, यहां पर सड़क पर काफी देर तक आतिशबाजी भी की गई थी। विजय यात्रा दादरी से सूरजपुर, ग्रेनो वेस्ट होती हुई नोएडा के लिए रवाना हुई थी। पुलिस ने इस मामले में वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व अन्य लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पढ़ें :- कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से बीजेपी ने चंदा वसूलकर जनता के जान की लगाई बाज़ी, मामले की हो न्यायिक जांच : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...