आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है और इसमें 12 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। आम आदमी पार्टी बिहार चुनाव के लिए अब तक 99 उम्मीदवारों का नाम घोषित कर चुकी है।
पटना। आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है और इसमें 12 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। आम आदमी पार्टी बिहार चुनाव के लिए अब तक 99 उम्मीदवारों का नाम घोषित कर चुकी है। पहली सूची में 11, दूसरी सूची में 48 और तीसरी सूची में 28 प्रत्याशियों की घोषणा हुई थी।

आप ने मधुबन से कुमार कुनाल, सीतामढ़ी विधानसभा सीट से रानी देवी, खजौली सीट से आशा सिंह और फुलपरास से गोरीशंकर को टिकट दिया है।
वहीं सुपौल से बृज भूषण, अमौर सीट से मो. मुन्ताजिर आलम और पिरपैंती से प्रीतम कुमार, कुटुमंबा से सरावन घुईया और गुरुआ से सचितानंद श्याम और गया टाउन से अनिल कुमार और सिकंदरा से राहुल राना और जमुई से रामाशीष यादव को टिकट दिया है।