1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bilkis Bano Case: राहुल गांधी बोले-बिलकिस बानो का संघर्ष भाजपा सरकार के विरुद्ध न्याय की जीत का प्रतीक

Bilkis Bano Case: राहुल गांधी बोले-बिलकिस बानो का संघर्ष भाजपा सरकार के विरुद्ध न्याय की जीत का प्रतीक

बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट का आज बड़ा फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के फैसले को पलट दिया है। इसके साथ ही 11 दोषियों की रिहाई रद्द कर दी है, जिसके बाद दोषियों को फिर से जेल जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बयान आ रहे हैं। इसके साथ ही ​इनकी तरफ से गुजरात की भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट का आज बड़ा फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के फैसले को पलट दिया है। इसके साथ ही 11 दोषियों की रिहाई रद्द कर दी है, जिसके बाद दोषियों को फिर से जेल जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बयान आ रहे हैं। इसके साथ ही ​इनकी तरफ से गुजरात की भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा जा रहा है।

पढ़ें :- Lucknow school closed: लखनऊ में फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, 8वीं तक के स्कूल इस दिन तक रहेंगे बंद

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि, अंततः न्याय की जीत हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों के दौरान गैंगरेप की शिकार बिलकिस बानो के आरोपियों की रिहाई रद्द कर दी है। इस आदेश से भारतीय जनता पार्टी की महिला विरोधी नीतियों पर पड़ा हुआ पर्दा हट गया है। इस आदेश के बाद जनता का न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत होगा। बहादुरी के साथ अपनी लड़ाई को जारी रखने के लिए बिल्किस बानो को बधाई।

वहीं, राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर एक्स पर पर लिखा कि, चुनावी फायदे के लिए ‘न्याय की हत्या’ की प्रवृत्ति लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक है। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर देश को बता दिया कि ‘अपराधियों का संरक्षक’ कौन है। बिलकिस बानो का अथक संघर्ष, अहंकारी भाजपा सरकार के विरुद्ध न्याय की जीत का प्रतीक है।

 

पढ़ें :- IAS Transfer: UP में चार आईएएस अफसरों के हुए तबादले, देखिए लिस्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...