HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. BJP ने भारत को बदलने का किया था वादा, हमें सिर्फ नाम में परिवर्तन मिला : MK Stalin

BJP ने भारत को बदलने का किया था वादा, हमें सिर्फ नाम में परिवर्तन मिला : MK Stalin

बेटे उदयनिधि के बयान को लेकर पहले से ही विवादों का सामना कर रहे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) ने भाजपा (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भाजपा (BJP) ने भारत को बदलने का वादा किया था, लेकिन केवल नाम बदला।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई​ दिल्ली। जी20 सम्मेलन (G20 Summit) के रात्रिभोज कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ (President of Bharat) लिखने के बाद इसे लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। विपक्षी पार्टियां इसे लेकर सरकार पर निशाना साध रही हैं। इस बीच, बेटे उदयनिधि के बयान को लेकर पहले से ही विवादों का सामना कर रहे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) ने भाजपा (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भाजपा (BJP) ने भारत को बदलने का वादा किया था, लेकिन केवल नाम बदला।

पढ़ें :- Mhow Violence : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद महू में भड़की थी हिंसा,CCTV से उपद्रवियों की पहचान, हिरासत में 13 लोग

द्रमुक अध्यक्ष (DMK President) और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा इंडिया को भारत में बदलना चाहती है। दक्षिण भारतीय राज्य के सीएम ने यह भी दावा किया कि भगवा पार्टी विपक्षी गुट के नाम ‘इंडिया’ शब्द से घबरा गई है।

स्टालिन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि फासीवादी भाजपा (BJP) शासन को उखाड़ फेंकने के लिए गैर-भाजपा ताकतों के एकजुट होने और अपने गठबंधन को ‘INDIA’ देने के बाद अब भाजपा ‘इंडिया’ को ‘भारत’ में बदलना चाहती है। उन्होंने यह भी लिखा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सत्ता में आने से पहले भारत को बदलने का वादा किया था, लेकिन नौ साल बीतने के बाद भी हमें सिर्फ बदले हुए नाम मिले।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी ‘इंडिया’ नाम के एक शब्द से घबरा गई है क्योंकि वे विपक्ष के भीतर एकता की ताकत को पहचानते हैं। उन्हें मालूम है कि चुनाव के दौरान, ‘इंडिया’ बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगा।

गौरतलब है कि स्टालिन की ये टिप्पणी कांग्रेस के उस बयान के बाद आई है जिसमें कांग्रेस ने दावा किया था कि जी-20 समिट (G20 Summit) के लिए नौ सितंबर को होने वाले रात्रि भोज के लिए जो निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए हैं, उनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ को बदला गया है। रमेश का दावा है कि इसमें इंडिया शब्द को हटाया गया है और ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ (President of Bharat)  का इस्तेमाल किया गया है।

पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...