संजय सिंह ने कहा, दिल्ली में 10 साल पहले टैंकर माफिया का राज चलता था। पानी को लेकर हत्याएं तक हो जाती थी। केजरीवाल जी ने 10 साल में उस टैंकर माफिया का राज खत्म कर दिया। और दिल्ली के घर-घर में पीने का साफ पानी मिले और मुफ़्त मिले, ये सुनिश्चित किया। और अब पदयात्रा में और खुले मंच से केजरीवाल जी कह रहे हैं कि प्रशासनिक गड़बड़ी से जिसके बढे हुए पानी के बिल आये हैं वो भरने की जरूरत नहीं हैं, सब माफ किये जायेंगे।
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। रविवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली की कई विधानसभाओं में पदयात्रा की। पदयात्रा के पहले चरण में जनता का अपार प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिला। पहले चरण में केजरीवाल जी जहां भी गए जनता के मन में एक ही बात थी कि एक ही व्यक्ति है जिसने 10 साल में दिल्ली के अंदर बदलाव करके दिखाया है।
हिंदुस्तान के 22 राज्यों में BJP की सरकारें हैं, एक राज्य बताइये जहां फ्री बिजली है। एक राज्य बताइये जहां महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री है। एक राज्य का नाम बताइये जहां दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल हों। BJP ऐसी काम की राजनीति नहीं कर पाई इसलिए हमारे एक-एक नेता को जेल में डाल दिया। BJP वालों से मैं कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल जी से Competition करना है तो काम की राजनीति का Competition करो। BJP हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं हैं। जिस व्यक्ति ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन खड़ा किया उनकी पदयात्रा दिल्ली को बचाने के लिए ऐसे ही जारी रहेगी।
संजय सिंह ने कहा, दिल्ली में 10 साल पहले टैंकर माफिया का राज चलता था। पानी को लेकर हत्याएं तक हो जाती थी। केजरीवाल जी ने 10 साल में उस टैंकर माफिया का राज खत्म कर दिया। और दिल्ली के घर-घर में पीने का साफ पानी मिले और मुफ़्त मिले, ये सुनिश्चित किया।
और अब पदयात्रा में और खुले मंच से केजरीवाल जी कह रहे हैं कि प्रशासनिक गड़बड़ी से जिसके बढे हुए पानी के बिल आये हैं वो भरने की जरूरत नहीं हैं, सब माफ किये जायेंगे।
BJP वालों ने फ्री बिजली रोकने की कोशिश की, मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की कोशिश की, CCTV रोकने की कोशिश की, बस मार्शल को हटाने का काम किया लेकिन केजरीवाल जी ने लड़-लड़कर दिल्ली का एक एक काम कराया। परिस्थितियां जो भी रहें, हम लड़-लड़कर काम करवाते रहेंगे। BJP हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है जब तक वो अपने नारों और विचारों से हिंसा फैलाने का काम ना करें तब तक उनका खाना हजम नहीं होता।
इसके साथ ही कहा, DDA मतलब कौन? वसूली करने वाली भाजपा, रिश्वत लेने वाली भाजपा और गरीबों को लूटने वाली भाजपा…गरीबों को लूटने की अक्ल है भाजपा को लेकिन इतनी अक्ल नहीं है कि उत्तर भारत और पूर्वांचलियों का सबसे बड़ा पर्व है छठ पर्व, BJP उसे मनाने से रोक रही है।