1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP एक ऐसी पार्टी है जिसमें मुलायम, मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाया, संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल को नेता: ओम प्रकाश राजभर

BJP एक ऐसी पार्टी है जिसमें मुलायम, मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाया, संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल को नेता: ओम प्रकाश राजभर

सुभासपा के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ये पार्टियां पिछड़े ओर दलित समाज के नेताओं को "लोडर" बनाने का काम करती है, जबकि भाजपा नेता बनाने का काम करती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। सुभासपा के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ये पार्टियां पिछड़े ओर दलित समाज के नेताओं को “लोडर” बनाने का काम करती है, जबकि भाजपा नेता बनाने का काम करती है।

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, बीजेपी एक ऐसी पार्टी हो जो मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग किया। मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। संजय निषाद को नेता बनाया, अनुप्रिया पटेल को बीजेपी ने लीडर बनाया, ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी ने लीडर बनाया। उन्होंने आगे कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस ने क्या किया “लोडर” बनाया, जबकि यहां लीडर बन रहे हैं।

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन

दरअसल, ओम प्रकाश राजभर लगातार ​सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते रहते हैं। वहीं, एनडीए का हिस्सा बनने के बाद सबसे ज्यादा वो सपा को घेरते रहते हैं। अब उन्होंने एक बार फिर ​इनको घेरा है। उन्होंने कहा कि, विपक्षी पार्टियों में दलित और पिछड़े समाज के नेताओं को लोडर बनाया जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...