1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भाजपा दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, नौजवानों और महिलाओं की विरोधी है, ये लोग किसी के सगे नहीं : संजय सिंह

भाजपा दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, नौजवानों और महिलाओं की विरोधी है, ये लोग किसी के सगे नहीं : संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें पिछड़ों, दलितों व आदिवासियों की विरोधी बता दिया। उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली ख़ान जी OBC आरक्षण को लेकर एक Private member bill लेकर आते हैं। इस बिल में वो मांग करते हैं कि OBC का आरक्षण उनकी जनसंख्या के अनुपात में दिया जाए। इस बिल के आते ही BJP के सांसद बौखला जाते हैं और संसद में मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में बदसलूकी और दादागिरी शुरू कर देते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। AAP सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें पिछड़ों, दलितों व आदिवासियों की विरोधी बता दिया। उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली ख़ान जी OBC आरक्षण को लेकर एक Private member bill लेकर आते हैं। इस बिल में वो मांग करते हैं कि OBC का आरक्षण उनकी जनसंख्या के अनुपात में दिया जाए। इस बिल के आते ही BJP के सांसद बौखला जाते हैं और संसद में मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में बदसलूकी और दादागिरी शुरू कर देते हैं। यह BJP की दलित और पिछड़ा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस

कांग्रेस पार्टी के सांसद नीरज डांगी ने जब OBC आरक्षण और जातीय जनगणना पर बोलना शुरू किया तब BJP के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। उस समय Chair पर बैठी हुई मैडम उग्र हो चुके BJP के सांसदों को लगातार रोकती रहीं लेकिन BJP वाले नहीं माने और सदन स्थगित करनी पड़ी।

उन्होंने आगे कहा कि, हम सरकार की जेल और लाठी से डरने वाले नहीं…केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सदन में ग़लत बयानबाज़ी की। उन्होंने झूठ बोलते हुए कहा कि संसद में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करना शुरू किया। जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी के सांसद के प्राइवेट बिल पर बोलना शुरू करते ही BJP के सांसद हंगामा करना शुरू कर देते हैं। इसके साथ ही BJP के सांसद मुझे धमकाने लगे कि इन्हें जेल भेजना है। मैं BJP वालों से कहूंगा कि मैं आपकी जेल और लाठी से डरने वाला नहीं हूं। जहां पर दलित, पिछड़े और आदिवासियों की बात होगी AAP उनके लिए आवाज़ उठाएगी। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं।

संजय सिंह ने आगे कहा कि, अगर बीजेपी की नियत साफ़ है तो इस OBC आरक्षण बिल को पास कराएं। इसके लिए आप हमें जेल भेजना चाहते हैं तो भेज दीजिये। यह बिल देश के पिछड़े समाज के हित में है। इससे अच्छा बिल नहीं आ सकता है और बीजेपी ने इसका विरोध करके अपना असली चेहरा दिखा दिया है। बीजेपी वाले कान खोलकर सुन लें कि अगर आप लोग विपक्ष के किसी भी सांसद को बोलने से रोकोगे तो आपके ख़िलाफ़ मैं बोलूंगा।

पढ़ें :- वित्त मंत्री जी से कहूंगा कि आपकी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं और दावा किताबी...संसद में बोले दीपेंद्र हुड्डा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...