HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP MLA लोकेंद्र प्रताप सिंह ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- असहाय होकर अपने लोगों को मरते देख रहे

BJP MLA लोकेंद्र प्रताप सिंह ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- असहाय होकर अपने लोगों को मरते देख रहे

लखनऊ मध्य के एमएलए और मंत्री बृजेश पाठक से शुरू हुए सिलसिले में अब नया नाम लखीमपुर खीरी के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह का है।  आपको बता दें, लोकेंद्र प्रताप सिंह सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है। विधायक ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि लोगों की मौत हुई है और हम चाह कर भी अपने लोगों को नहीं बचा पाएंगे।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 लखनऊ: यूपी में बढ़ते कोरोना को लेकर खुद बीजेपी के विधायक योगी सरकार पर जवाब तलब कर रही है। दरअसल, कही वेंटिलेटर की सुविधा नहीं तो कही ऑक्सीज़न की कमी के आभाव में लगातार लोगों की मौत होती जा रही है जिसके चलते बीजेपी तमाम नेता एमएलए लगातार सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर ये कह रहे हैं कि प्रदेश में वह असहाय महसूस कर रहे हैं और मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है।

पढ़ें :- Delhi Blast : दिल्ली के प्रशांत विहार में मिठाई की दुकान के पास स्कूटर में धमाका, फैली सनसनी

लखनऊ मध्य के एमएलए और मंत्री बृजेश पाठक से शुरू हुए सिलसिले में अब नया नाम लखीमपुर खीरी के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह का है।  आपको बता दें, लोकेंद्र प्रताप सिंह सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है। विधायक ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि लोगों की मौत हुई है और हम चाह कर भी अपने लोगों को नहीं बचा पाएंगे।

अपने पत्र में लोकेंद्र प्रताप सिंह ने लिखा, ‘प्रदेश में निरंतर कोरोना पीड़ितों में वृद्धि हो रही है और कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। हम लोग असहाय होकर अपने लोगों को मरते हुए देख रहे हैं। ऐसा कोई गांव नहीं हैं, जो कोरोना की चपेट में न हो।’

विधायक ने अपनी चिट्ठी में लिा है कि लखीमपुर जनपद में ऑक्सिजन की अत्यधिक कमी है और ऑक्सिजन की कमी से अत्यधिक लोग मर रहे हैं। तहसील स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी ऑक्सिजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, इसके कारण लोग मरते जा रहे हैं।

पढ़ें :- भारत ने सबमरीन से लॉन्च होने वाली परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल K-4 का किया सीक्रेट परीक्षण, पलभर में दुश्मन का होगा काम-तमाम

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...