सरोजनीनगर विधानसभा सीट (Sarojini Nagar Assembly Seat) से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश्वर सिंह (BJP MLA Rajeshwar Singh) अपनी पूज्य मां तारा सिंह (Maa Tara Singh) की प्रेरणा से सरोजनीनगर क्षेत्र में 'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई' (Tara Shakti Free Kitchen) का संचालन कर रहे हैं।
लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा सीट (Sarojini Nagar Assembly Seat) से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश्वर सिंह (BJP MLA Rajeshwar Singh) अपनी पूज्य मां तारा सिंह (Maa Tara Singh) की प्रेरणा से सरोजनीनगर क्षेत्र में ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ (Tara Shakti Free Kitchen) का संचालन कर रहे हैं। इस रसोई से प्रतिदिन सुबह-शाम 4000 लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
ताराशक्ति निःशुल्क रसोई …
सरोजनीनगर परिवार के जरूरतमंदों के लिए ताजा, पौष्टिक भोजन का समर्थ आधार !
चाहे लोकबंधु चिकित्सालय में मरीजों के तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराना हो या राहगीरों, दिहाड़ी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराना हो …
सरोजनीनगर परिवार के जरूरतमंदों के लिए अनवरत… pic.twitter.com/Wqaq1HR3lz
पढ़ें :- अब Google Maps बताएगा, आपके गली चौराहों की हवा सांस लेने लायक या नहीं
— Office of Rajeshwar Singh (@OfficeRajeshwar) November 8, 2024
श्री सिंह ने बताया कि सरोजनीनगर में कोई असहाय, कोई निराश्रित भूखा न सोए इन्हीं संकल्पों के साथ ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि ताराशक्ति निःशुल्क रसोई (Tara Shakti Free Kitchen) सरोजनीनगर परिवार के जरूरतमंदों के लिए ताजा, पौष्टिक भोजन का समर्थ आधार है। चाहे लोकबंधु चिकित्सालय (Lokbandhu Hospital) में मरीजों के तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराना हो या राहगीरों, दिहाड़ी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराना हो। सरोजनीनगर परिवार के जरूरतमंदों के लिए ताराशक्ति निःशुल्क रसोई (Tara Shakti Free Kitchen) अनवरत संचालित रहेगी।
विधायक राजेश्वर सिंह ( MLA Rajeshwar Singh) ने कहा कि सनातन धर्म में अन्न को ‘ब्रह्म’ और ‘अन्नदान’ सबसे श्रेष्ठ दान माना गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को लोकबंधु चिकित्सालय (Lokbandhu Hospital) व पराग चौराहा (Parag Chauraha) पर नि:शुल्क भोजन वितरित किया गया।