1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Dirty Video Case : बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ डर्टी वीडियो मामले में गिरफ्तार ,एक्सप्रेसवे को शुद्ध करने के लिए कांग्रेस ने छिड़का गंगाजल

Dirty Video Case : बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ डर्टी वीडियो मामले में गिरफ्तार ,एक्सप्रेसवे को शुद्ध करने के लिए कांग्रेस ने छिड़का गंगाजल

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर मध्यप्रदेश के मंदसौर के बीजेपी नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। इसके छह दिन बाद रविवार को पुलिस ने भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ (BJP leader Manoharlal Dhakad) को गिरफ्तार कर लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर मध्यप्रदेश के मंदसौर के बीजेपी नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। इसके छह दिन बाद रविवार को पुलिस ने भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ (BJP leader Manoharlal Dhakad) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धाकड़ से तीन घंटे पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस धाकड़ को एक्सप्रेस वे पर ले गई। इधर एनएचएआई अथॉरिटी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम (CCTV Control Room) पर काम करने वाले तीन कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई की है। आरोप है कि कर्मचारियों ने वीडियो के बदले रुपयों की मांग की थी, रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल किया गया है।

पढ़ें :- एक्सप्रेसवे पर 'डर्टी कांड' करने वाले मनोहरलाल धाकड़ का एक और कारनामा उजागर, कोर्ट के फैसले के बाद पीड़ित खा रहा है दर-दर ठोकरें

उनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मनोहरलाल और उनकी महिला साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने उनकी सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई कार को भी जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है पुलिस ने महिला की पहचान कर ली है।

गौरतलब है कि करीब छह दिन पूर्व भाजपा नेता व जिला पंचायत की वार्ड क्रमांक 8 की भाजपा समर्थित सदस्य के पति मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) का एक्सप्रेस वे पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जो कि एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड होना बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद भानपुरा थाना पुलिस (Bhanpura Police Station) ने मनोहरलाल और उसकी महिला मित्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था।

कांग्रेस ने एक्सप्रेस वे का शुद्धिकरण कर किया गायत्रीमंत्र का जाप

एक्सप्रेसवे पर गंदी हरकत करने का वीडियो वायरल होने के बाद शामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश जायसवाल (Shamgarh Block Congress President Kamlesh Jaiswal) के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने 8 लेन पर जाकर एक्सप्रेसवे पर गंगाजल का छिड़काव कर शुद्धिकरण किया और गायत्रीमंत्र का जाप कर ऐसी हरकत करने वाले लोगों को सद्बुद्धि देने की कमाना की।

पढ़ें :- आपत्तिजनक वीडियो मामले में भाजपा नेता मनोहर धाकड़ को मिली जमानत, वकील को वीडियो से छेड़छाड़ की आशंका, बोले- फोरेंसिक जांच हो

सूत्रों की मानें तो एक्सप्रेस वे के सीसीटीवी (CCTV)  कैमरे में रिकॉर्ड हुए आपत्तिजनक वीडियो को लेकर एक्सप्रेसवे के कंट्रोलरूम में कार्यरत कर्मचारियों ने मनोहरलाल धाकड़ को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। जब धाकड़ ने कर्मचारियों को रुपए नहीं दिए तो कर्मचारियों ने आठ दिन बाद वीडियो वायरल कर दिया। इसको लेकर एसपी मंदसौर अभिषेक आनंद (SP Mandsaur Abhishek Anand) ने एनएचएआई अथॉरिटी (NHAI Authority) को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी होने के बाद अथॉरिटी ने कंट्रोलरूम पर तैनात तीन कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...