1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड की ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें

बॉलीवुड की ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें

बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' (Dimple Girl) प्रीति जिंटा (Preity Zinta) हाल ही में अपनी मां निलप्रभा जिंटा (Mother Neelprabha Zinta) का जन्मदिन मनाती नजर आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा की हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड की ‘डिंपल गर्ल’ (Dimple Girl) प्रीति जिंटा (Preity Zinta) हाल ही में अपनी मां निलप्रभा जिंटा (Mother Neelprabha Zinta) का जन्मदिन मनाती नजर आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा की हैं। खूबसूरत तस्वीरों के साथ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने कुछ लाइनें भी मां के लिए लिखी हैं, जो दिल छू लेने वाली हैं।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

साझा की गई तस्वीरों में प्रीति जिंटा (Preity Zinta अपनी मां पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। इसके साथ प्रीति जिंटा (Preity Zinta  ने लिखा है, ‘दुनियाभर में छोटी ट्रिप्स अक्सर बहुत थका देने वाली और तनावपूर्ण होती हैं। लेकिन, इस थैंक्सगिविंग वीकएंड ने मुझे एहसास दिलाया कि असली दौलत परिवार है। वह पल कीमती होते हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ बिताते हैं, जिन्हें आप वाकई प्यार करते हैं’।

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने आगे लिखा है, ‘मेरे पास इस गैलेक्सी की सबसे अच्छी मां हैं और इसके लिए मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मां। मैं जानती हूं आप बेहद मजबूत महिला हैं और उतनी ही प्यारी भी हैं। मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं’।

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी बधाई दे रहे हैं। ऋतिक रोशन ने लिखा कि ‘आंटी को जन्मदिन मुबारक हो’। ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मां को जन्मदिन विश किया। इसके अलावा बॉबी देओल ने भी बधाई दी। प्रीति जिंटा के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री सनी देओल के साथ फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्माता आमिर खान हैं।

 

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : होस्ट सलमान खान आज रात विनर अनाउंस करने के लिए पूरी तरह हैं तैयार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...