1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BSRTC Bus Ticket: दिल्ली , यूपी ,हरियाणा से बिहार वाली BSRTC बसों की बुकिंग 1सितंबर से शुरू दशहरा, दिवाली और छठ पर मिलेगी बड़ी राहत

BSRTC Bus Ticket: दिल्ली , यूपी ,हरियाणा से बिहार वाली BSRTC बसों की बुकिंग 1सितंबर से शुरू दशहरा, दिवाली और छठ पर मिलेगी बड़ी राहत

इस दिवाली और दशहरा पर BSRTC Bus की तरफ से यात्रियों को बड़ा तौहफा मिलेगा।  हर लोग जो दूसरे सिटी में रह के पढ़ाई करते हैं या दूसरे  नौकरी करते हैं उन सबकी मन यही होता है की हम त्योहार अपने घर वालों के साथ मनाये। इसी बहाने अपने घरवालों के साथ कुछ दिन रहने का अवसर भी मिल  जाएगा। ऐसे में फ़ेस्टिवल्स में बहुत भीड़ हो जाती है। जिसे देखेते हुए बीएसआरटीसी ने ये फैसला बता दें दिल्ली , नोएडा ,गाजियाबाद ,चंडीगढ़ ,पंचकुला , लखनऊ , पानीपत और कोलकाता जैसे शहरों में रह रहे लोगों प्रवासियों के लिए  दशहरा, दिवाली और छठ जैसे पर्व पर बिहार के पटना , भागलपुर ,मुज्जफरपुर , दरभंगा  के लिए 1 सितंबर से  ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

इस दिवाली और दशहरा पर BSRTC Bus की तरफ से यात्रियों को बड़ा तौहफा मिलेगा।  हर लोग जो दूसरे सिटी में रह के पढ़ाई करते हैं या दूसरे  नौकरी करते हैं उन सबकी मन यही होता है की हम त्योहार अपने घर वालों के साथ मनाये। इसी बहाने अपने घरवालों के साथ कुछ दिन रहने का अवसर भी मिल  जाएगा। ऐसे में फ़ेस्टिवल्स में बहुत भीड़ हो जाती है जिसे देखेते हुए बीएसआरटीसी ने ये फैसला बता दें दिल्ली , नोएडा ,गाजियाबाद ,चंडीगढ़ ,पंचकुला , लखनऊ , पानीपत और कोलकाता जैसे शहरों में रह रहे लोगों प्रवासियों के लिए  दशहरा, दिवाली और छठ जैसे पर्व पर बिहार के पटना , भागलपुर ,मुज्जफरपुर , दरभंगा  के लिए 1 सितंबर से  ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

पढ़ें :- Rules Violation : दिल्ली सरकार ने प्लास्टिक नियम तोड़ने पर 85 कंपनियों को थमाया नोटिस, एनजीटी को सौंपी रिपोर्ट

ऑनलाइन खरीद सकेंगे टिकट 

बीएसआरटीसी  के अनुसार 1 सितंबर से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। इसके साथ ही यह भी जानकारी दिया की ये बस सेवा 20 सितंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगी। बता दें की नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से शुरू होगी और 2 अक्तूबर को दशहरा है। 20 को दिवाली 28 को छठ पूजा है।

 

पढ़ें :- Gold-Silver Price : सोने-चांदी ने रचा नया इतिहास, चांदी तीन लाख पार, सोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें सर्राफा बाजार का हाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...