HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking-इमरान खान सरकार में मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी भी गिरफ्तार, हिंसा में 4 की मौत

Breaking-इमरान खान सरकार में मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी भी गिरफ्तार, हिंसा में 4 की मौत

पाकिस्तान में हिंसा का दौर लगातार जारी है। इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद से ही मुल्क में हालात खराब हैं। इस बीच सड़कों पर भी खून बहने लगा है। पेशावर में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन चल रहा था, जहां सुरक्षाबलों ने फायरिंग कर दी। इसमें 4 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग जख्मी हुए हैं। यही नहीं इमरान खान (Imran Khan) के 1000 समर्थकों को पंजाब से अरेस्ट किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान में हिंसा का दौर लगातार जारी है। इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद से ही मुल्क में हालात खराब हैं। इस बीच सड़कों पर भी खून बहने लगा है। पेशावर में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन चल रहा था, जहां सुरक्षाबलों ने फायरिंग कर दी। इसमें 4 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग जख्मी हुए हैं। यही नहीं इमरान खान (Imran Khan) के 1000 समर्थकों को पंजाब से अरेस्ट किया गया है। इसके बाद उनके करीबी और पूर्व मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) को भी गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें :- INDIA गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी पहुंचे बैजू यादव के सोनौली कार्यालय,बैठक

इमरान  के समर्थक फवाद चौधरी को भी गिरफ्तार करने की तैयारी

इमरान खान (Imran Khan) के एक और करीबी फवाद चौधरी को भी अरेस्ट करने की तैयारी है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के बाहर पुलिस तैनात है। मंगलवार को अरेस्ट किए गए इमरान खान के लिए आज का दिन दोहरे झटके वाला रहा है। उन पर स्पेशल कोर्ट ने एक तरफ तोशाखाना केस में दोषी करार दे दिया है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट से जमानत की अर्जी खारिज हो गई है।

इमरान खान की गिरफ्तारी पर क्या बोला अमेरिका, ब्रिटेन?

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पार्टी) के अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल है। इस बीच अमेरिका और ब्रिटेन का भी बयान सामने आ गया है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका ने मंगलवार को पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून के शासन का सम्मान करने का आह्वान किया।

पढ़ें :- Swati Maliwal Case : प्रियंका गांधी बोलीं- मैं हमेशा ही महिलाओं के साथ हूं, बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कैसे बोल सकते है?

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने एक प्रेसवार्ता के दौरान संवाददाताओं से कहा कि हम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी से वाकिफ हैं। जैसा कि हमने पहले कहा है, अमेरिका एक राजनीतिक उम्मीदवार या पार्टी बनाम अन्य को लेकर कोई रुख नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया भर में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून के शासन का सम्मान करने का आह्वान करते हैं।’’

वहीं, ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वे चाहते हैं कि पाकिस्तान में कानून के शासन का पालन किया जाए। ब्रिटेन के विदेश मंत्री क्लेवरली ने कहा कि ब्रिटेन का पाकिस्तान के साथ पुराना और घनिष्ठ रिश्ता है। हम उस देश में शांतिपूर्ण लोकतंत्र देखना चाहते हैं। हम कानून के शासन का पालन होते देखना चाहते हैं।’’

इमरान खान ने अदालत में जताया कत्ल का डर, बोले- दे सकते हैं जहर का इंजेक्शन

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने अपने कत्ल की आशंका जताई है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट से मंगलवार को गिरफ्तार किए गए इमरान खान को आज स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। यहां नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने इमरान खान की 14 दिनों की हिरासत मांगी, जिस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस बीच अदालत में इमरान खान ने सनसनीखेज दावे किए। उन्होंने कहा कि मेरी हत्या की साजिश हो रही है। इमरान खान ने कहा कि मुझे जहर के इंजेक्शन देकर धीरे-धीरे मारा जा सकता है।

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता शेख रशीद ने भी मंगलवार को कहा था कि उनके नेता का कत्ल किया जा सकता है। हालांकि इमरान खान की ओर से कत्ल का डर जताने पर सेना और पीएम शहबाज शरीफ कह चुके हैं कि वे ड्रामा कर रहे हैं। इमरान खान को बुधवार को इस्लामाबाद पुलिस लाइन में ही बनाई गई स्पेशल अदालत में पेश किया गया। यहां नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने कहा कि जमीन घोटाले के मामले में इमरान खान से पूछताछ के लिए 14 दिनों की हिरासत की जरूरत है।

पढ़ें :- BJD-BJP के खोखले वादों से तंग आ चुकी है ओडिशा की जनता, देने जा रही है करारा जवाब : मल्लिकार्जुन खड़गे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...