BSNL Service Closed: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपनी सर्विस में सुधार को लेकर लगातार काम कर रही है। कंपनी इस साल की दूसरी छमाही तक 5जी सर्विस शुरू करने की तैयारी में है। इससे पहले बीएसएनएल एक बड़ा फैसला लेते हुए बिहार में अपनी 3G सर्विस को बंद करने जा रही है। जिसका असर लाखों यूजर्स पर पड़ने जा रहा है।
BSNL Service Closed: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपनी सर्विस में सुधार को लेकर लगातार काम कर रही है। कंपनी इस साल की दूसरी छमाही तक 5जी सर्विस शुरू करने की तैयारी में है। इससे पहले बीएसएनएल एक बड़ा फैसला लेते हुए बिहार में अपनी 3G सर्विस को बंद करने जा रही है। जिसका असर लाखों यूजर्स पर पड़ने जा रहा है।
दरअसल, बीएसएनएल (BSNL) इस साल जून में सरकारी टेलीकॉम कंपनी पैन इंडिया लेवल पर अपनी 4G सर्विस को लॉन्च करने वाली है। जिसके बाद कंपनी के करोड़ों यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने लगेगी। वहीं, बीएसएनएल ने 15 जनवरी को बिहार टेलीकॉम सर्किल में अपनी 3G सर्विस को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने पहले फेज में मोतिहारी, कटिहार, खगड़िया और मुंगेर में 3G सर्विस बंद किया था। अब पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में 3G सर्विस बंद की जाएगी।
3G सर्विस बंद के बाद यूजर्स को अपने सिम कार्ड को 4G में अपग्रेड करवाना होगा, क्योंकि 3G सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स को सर्विस बंद होने के बाद डेटा यूज करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, कंपनी फ्री में यूजर्स का सिम कार्ड 4G या 5G में अपग्रेड कर रही है। बीएसएनएल यूजर्स नजदीकी टेलीफोन एक्सचेंज या ग्राहक सेवा केन्द्र पर जाकर सिम अपग्रेड करवा सकते हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद 4G सिम कार्ड मिल जाएगा।