HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. Maha Kumbh 2025
  3. BSP नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा हत्याकांड, अंबाला पुलिस और STF ने मुठभेड़ में आरोपी सागर को किया ढ़ेर

BSP नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा हत्याकांड, अंबाला पुलिस और STF ने मुठभेड़ में आरोपी सागर को किया ढ़ेर

बीएसपी नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा हत्याकांड (BSP Leader Harbilas Singh Rajjumajra Murder Case) में अंबाला पुलिस (Ambala Police)  ने बड़ी कार्रवाई की है। अंबाला पुलिस (Ambala Police) और एसटीएफ (STF) ने मुठभेड़ में आरोपी सागर को मार गिराया है। फायरिंग में दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अंबाला। बीएसपी नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा हत्याकांड (BSP Leader Harbilas Singh Rajjumajra Murder Case) में अंबाला पुलिस (Ambala Police)  ने बड़ी कार्रवाई की है। अंबाला पुलिस (Ambala Police) और एसटीएफ (STF) ने मुठभेड़ में आरोपी सागर को मार गिराया है। फायरिंग में दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- Bijapur Naxal Encounter : बीजापुर में अब तक 31 नक्सली ढ़ेर, 2 जवान शहीद, चार घायल,मुठभेड़ अब भी है जारी

अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा (BSP) के प्रदेश सचिव व विधानसभा चुनाव लड़ चुके 41 वर्षीय हरबिलास रज्जूमाजरा (Harbilas Rajjumajra) की 24 जनवरी को पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात शहर के बीचों बीच आहलुवालिया पार्क के पास हुई थी। पुलिस के अनुसार, घटना के समय हरबिलास अपने साथियों के साथ पार्क के पास ही इनोवा गाड़ी में बैठे हुए थे। इस दौरान दूसरी कार से आए तीन से चार हमलावरों ने मौका मिलते ही हरबिलास की गाड़ी पर दोनों तरफ से हमला कर दिया।

गोली चलते ही हरबिलास व उनके साथी इधर-उधर दौड़े, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए गोलियां बरसाईं। हरबिलास के सीने में पांच गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, उनके एक साथी चुन्नु डांग को एक गोली लगी। उनको चंडीगढ़ रेफर किया गया है। उनका तीसरा साथी गुग्गल पंडित बदमाशों से हुई हाथापाई में घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर अंबाला के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया पहुंचे और उन्होंने हालात का मुआयना किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...