HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Budget 2023: सीएम योगी बोले-बजट से UP की जनता लाभान्वित होने जा रही

Budget 2023: सीएम योगी बोले-बजट से UP की जनता लाभान्वित होने जा रही

विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला सर्वस्पर्शी समावेशी बजट है। समाज के प्रत्येक तबके को बजट में अवसर देने का काम किया है। इस अवसर को सप्तऋषि के रूप में लिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि सप्तऋषि के रूप में सात प्राथमिकता तय की है। समावेशी विकास, अंत्योदय की परिकल्पना, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट, रेलवे का बजट पहले से अधिक है, 50 नए एयरपोर्ट बनाने जा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Budget 2023: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण  (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया। मोदी सरकार की तरफ से इस बजट को लेकर कई दावे किए गए हैं। इस बजट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे यूपी की जनता लाभान्वित होने जा रही है। अमृतकाल के पहले बजट में पहले वर्ष से आजादी के शताब्दी वर्ष तक कैसा भारत चाहते हैं। ​

पढ़ें :- GST Council 55th Meeting: आज जैसलमेर में केंद्रीय वित्तमंत्री करेंगी जीएसटी काउंसिल की मीटिंग; ये चीजें हो सकती हैं महंगी

विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला सर्वस्पर्शी समावेशी बजट है। समाज के प्रत्येक तबके को बजट में अवसर देने का काम किया है। इस अवसर को सप्तऋषि के रूप में लिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि सप्तऋषि के रूप में सात प्राथमिकता तय की है। समावेशी विकास, अंत्योदय की परिकल्पना, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट, रेलवे का बजट पहले से अधिक है, 50 नए एयरपोर्ट बनाने जा रहे हैं।

इसका सबसे ज्यादा फायदा यूपी को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सीवर सफाई का काम मशीन से होगा। पर्यटन विकास को मिशन मोड पर करेंगे। ओडीओपी को प्रोत्साहन का लाभ मिलेगा। प्राकृतिक खेती की योजना का लाभ यूपी लेगा।पीएम कौशल सम्मान योजना का लाभ यूपी के कारीगरों और हस्तशिल्पियों को मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...