उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पिता की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पिता की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना बुलंदशहर घटना चोला क्षेत्र के कौराली गांव की है। पीड़ित परिवार के अनुसार गांव का ही एक लड़का उनकी बेटी को अक्सर रास्ते में छेड़ता था।
इसकी शिकायत लड़की ने अपने पिता से की। पिता ने गांव के लोगो से कहा और आरोपी पक्ष से भी विरोध जताया। इसके बाद दबंगों ने एकजुट होकर पीड़ित पिता पर हमला कर दिया। लाठी डंडो और ईट से भी हमला किया। 19 मई को हुई इस घटना पास में वगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बुलंदशहर में गुट बनाकर आए दबंगों ने बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके पिता को ईंट और लाठी से बर्बरतापूर्वक पीटा जिसका वीडियो भी वायरल…@bulandshahrpol कब लेगी एक्शन? pic.twitter.com/TeLLY9sPnf
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) May 21, 2025
पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा
जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बच्ची के साथ पिता बाहर निकलकर जैसे ही बाइक के पास पहुंचता है वैसे ही पहले दो लोग आगे कर उस पर थप्पड़ों की बारिश कर देते है और फिर कुछ औऱ लोग भी आकर उसे पीटने लगते है। पास में रखें ईंट उठाकर उस पर कई वार करते है।
इतने से पेट नहीं भरता है तो लाठी डंडों से पीटने लगते है। दबंगों ने पिता को अकेला पाकर बेरहमी से पिटा देखते ही देखते ही लोगो की भीड़ लग गई। लेकिन भीड़ तमाशबीन बनी देखती रही किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरल हो रहा है।