HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Bulletproof Coffee Benefits : सेलेब्रिटी हैं बुलेटप्रूफ कॉफी के दीवाने, जानें इसके 7 फायदे

Bulletproof Coffee Benefits : सेलेब्रिटी हैं बुलेटप्रूफ कॉफी के दीवाने, जानें इसके 7 फायदे

कॉफी के बारे में लोगों की अलग-अलग राय और कई ऐसे शोध हैं, जिनमें कॉफी (Coffee) को स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक बताया गया है। अगर सीमित मात्रा में कॉफी का सेवन किया जाए तो यह शरीर को भरपूर एनर्जी देने के साथ-साथ वेट लॉस करने और मेंटल हेल्थ को सुधारने में मदद कर सकती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कॉफी के बारे में लोगों की अलग-अलग राय और कई ऐसे शोध हैं, जिनमें कॉफी (Coffee) को स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक बताया गया है। अगर सीमित मात्रा में कॉफी का सेवन किया जाए तो यह शरीर को भरपूर एनर्जी देने के साथ-साथ वेट लॉस करने और मेंटल हेल्थ को सुधारने में मदद कर सकती है। सभी लोग अपनी-अपनी कॉफी को अलग-अलग तरीके से पीना पसंद करते हैं। कोई दूध के साथ कॉफी पीता है तो कोई कोल्ड कॉफी, ब्लैक कॉफी का सेवन करता है। इनमें से बुलेटप्रूफ कॉफी (Bulletproof Coffee) भी काफी लोकप्रिय है। साथ ही ये तमाम सेलेब्रिटी की फेवरेट बनी हुई है।

पढ़ें :- Health Care: वर्कआउट से पहले इन लोगो को नहीं पीना चाहिए ब्लैक कॉफी, हो सकती हैं ये दिक्कतें

आइए जानते हैं क्या होती है बुलेटप्रूफ कॉफी ?

आपने कई सेलेब्स को कहते सुना होगा कि वह अपने दिन की शुरुआत घी कॉफी (Ghee Coffee) के साथ करते हैं। इसे ही ‘बटर कॉफी’ (Butter Coffee) या ‘बुलेटप्रूफ कॉफी’ (Bullet Coffee) कहा जाता है। यह एक तरह की ब्लैक कॉफी होती है, जिसे घी या मक्खन जैसे स्वस्थ वसा के साथ मिलाकर बनाया जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद होती है। आइए जानें इसके कुछ जबरदस्त फायदे।

बुलेटप्रूफ कॉफी के फायदे 

वजन कम करने में सहायक हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर बुलेटफ्रूफ कॉफी (Bulletproof Coffee)  को फैट बर्न (Fat Burn) करने के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। यह शरीर की चर्बी कम करके मोटापा और वजन घटाने में मदद करती है। साथ ही इसे पीने के बाद पेट लंबे समय तक भरा रहता है। ऐसे में आप अधिक कैलोरी खाने से बचते हैं।

देती है भरपूर एनर्जी घी या बटर वाली कॉफी पीने से शरीर को लंबे समय तक एनर्जी भी मिलती है। दरअसल, घी में मौजूद वसा कैफीन के अब्जॉर्बशन को धीमा कर देती है, जिससे आपकी बॉडी अधिक समय तक ऊर्जावान रहती है।

दिमाग के लिए फायदेमंद कुछ शोध में पाया गया है कि यह कॉफी दिमाग के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है। यह याददाश्त तेज करने के साथ ही तनाव से राहत दिलाने और दिमाग को शांत करने में सहायक हो सकती है।

डाइजेशन रहता है बेहतर इसके अलावा घी से बनी कॉफी पीने से डाइजेशन भी ठीक रहता है और इसे पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।

हड्डियां बनती हैं मजबूत इसके अलावा देसी घी में विटामिन-K2 पाया जाता है, जो हड्डियों में कैल्शियम के अब्जॉर्बशन में मदद करता है। इससे हड्डियां मजबूत होती हैं।

स्किन रहती है यंग

इसके अलावा बुलेटप्रूफ कॉफी (Bulletproof Coffee)  स्किन के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि रोजाना इस कॉफी को पीने से त्वचा ज्यादा यंग नजर आती है और स्किन पर ग्लो रहता है। हालांकि बुलेटप्रूफ कॉफी (Bulletproof Coffee)  पीना हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है। क्योंकि इसमें सैचुरेटेड फैट्स ज्यादा होता है। साथ ही दिन में दो बार से ज्यादा बुलेटप्रूफ कॉफी (Bulletproof Coffee)  नहीं पीनी चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...