1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Car Driving Tips: कार चलाते समय कभी न करें ये गलतियां, अनजाने में हो रहा बड़ा नुकसान

Car Driving Tips: कार चलाते समय कभी न करें ये गलतियां, अनजाने में हो रहा बड़ा नुकसान

अक्सर बहुत अच्छी कार चलाने वाले लोग भी कार चलाते समय बड़ी बड़ी गलतियां कर रहे होते हैं। ये गलतियां दिखने में तो छोटी लगती हैं, लेकिन आपकी गाड़ी और इंजन के लिए खतरनाक हो सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं वो 5 बड़ी गलतियां जो अक्सर लोग मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय करते हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। अक्सर बहुत अच्छी कार चलाने वाले लोग भी कार चलाते समय बड़ी बड़ी गलतियां कर रहे होते हैं। ये गलतियां दिखने में तो छोटी लगती हैं, लेकिन आपकी गाड़ी और इंजन के लिए खतरनाक हो सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं वो 5 बड़ी गलतियां जो अक्सर लोग मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय करते हैं।

पढ़ें :- 2024 Harley-Davidson Range : 2024 हार्ले-डेविडसन की बड़ी बाइक रेंज हुई लॉन्च , जानें बुकिंग और  कीमत

1. गियर लिवर को न समझें हैंडरेस्ट
कई लोगों को ड्राइव करते समय एक हाथ स्टियरिंग और दूसरा हाथ गियर लिवर पर रखने की आदत होती है। गियर शिफ्ट करने के बाद हमेशा हाथ को लिवर से हटा लें। ऐसा करने से आपका गियरबॉक्स डैमेज हो सकता है। साथ ही बेहतर होगा कि आप दोनों हाथों को स्टियरिंग पर रखें।

2. लगातार क्लच पर न रखें पांव
मैनुअल कार में क्लच की जरूरत सिर्फ तब होती है, जब गियर बदलना हो। कई लोगों को अपनी पांव लगातार क्लच पर रखने की आदत गोती है। ऐसा करने से क्लच प्लेट खराब हो सकती है, और इसे समय से पहले बदलवाना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि जरूरत न होने पर पांव डेड पैडल पर रखें।

3. समय पर करें हैंडब्रेक का इस्तेमाल
गाड़ी में दिया गया हैंडब्रेक सिर्फ खड़ी कार को रोकने के लिए नहीं होता। इसका इस्तेमाल मुश्किल परिस्थितियों में भी किया जा सकता है। कई बार पहाड़ी रास्तों पर सफर करते समय हमें ढालान से गुजरना होता है। ऊपर चढ़ते या नीचे आते समय भी हैंडब्रेक काफी काम आते हैं।

4. सिग्नल पर गियर में न रखें कार
अक्सर देखा गया है कि लोग रेड लाइट पर गाड़ी स्टार्ट तो रखते ही हैं और साथ ही इसे गियर में भी रखते हैं। ऐसे में उन्हें लगातार क्लच दबाये रखना पड़ता है। अब ज्यादा देर खड़ी गाड़ी में क्लच का इस्तेमाल करने से इंजन और क्लच दोनों को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। और सबसे जरूरी बात ऐसे में अगर सिग्नल ग्रीन होने से पहले क्लच से पैर स्लिप हो जाए तो गाड़ी आगे बढ़ जायेगी और दुघर्टना भी हो सकती है। इसलिए जब रेड लाइट हो इंजन बंद कर देना चाहिए।

पढ़ें :- New Maruti Swift Booking : नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग शुरू, जानें सुविधाएं और पावरट्रेन

5. RPM मीटर पर रखें नजर
जहां ऑटोमैटिक गाड़ियां अपने आप स्पीड के हिसाब से गियर बदल लेती हैं, वहीं मैनुअल कारों में यह काम हमें खुद करना होता है। हमें किस स्पीड पर गियर बदलना है, यह RPM मीटर के जरिए पता लगता है। 1500 से 2000 RPM आपकी गाड़ी के इंजन और माइलेज दोनों के लिए बढ़िया रहता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...