कोटा में एक समाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ उपभोक्ता अदालत में केस दर्ज कराया है.
मुंबई: कोटा में एक समाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ उपभोक्ता अदालत में केस दर्ज कराया है. ये मामला पान मसाला के ऐड से जुड़ा है, जिसमें “केसर का दम” बताकर युवाओं को गुमराह करने का आरोप है.
जिसके बाद कोर्ट ने पान मसाला कंपनी के मालिक समेत तीनों एक्टर्स को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा कोर्ट ने 21 अप्रैल तक इसका जवाब भी मांगा है. वहीं आपको बता दें कि कार्यकर्ता का कहना है कि आज के युवा इन फिल्म स्टार को अपना रॉल मॉडल मानते हैं. ये पान-मसाला बेच रहे हैं. इन स्टार्स के विज्ञापन युवाओं को पान मसाला खरीदने के लिए प्रेरित करते हैं, जबकि विज्ञापन में केसर होने का दावा भ्रामक है.
विज्ञापन भ्रामक
इंद्र मोहन का कहना है कि इनके विज्ञापन में कहा जा रहा है- ‘केसर का दम’, जिसके चलते युवा इस पान-मसाले को खरीद रहा है. जबकि केसर के दाम लाखों रुपये में होते हैं. पान मसाला में केसर होने का कोई साइंटिफिक प्रमाण भी पान मसाले के पाउच में दर्शाया नहीं गया है. ये विज्ञापन भ्रामक है और इसे तीनों फिल्म स्टार बढ़ावा दे रहे हैं.