1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति समेत चार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति समेत चार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति समेत चार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: कोल्हुई थाना क्षेत्र के मझौली गांव में बुधवार रात विवाहिता का शव उसके कमरे में मिला था। अब इस मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। नौतनवा थाना क्षेत्र के जमुहरा कला निवासी रामप्रकाश दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री साधना की शादी मझौली निवासी मुकेश के साथ किये थे। पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे।फिर भी सब सह कर बेटी उसके घर रह रही थी। ससुराल वाले आये दिन जान से मारने की धमकी भी देते रहते थे। आखिरकार बुधवार को गांव वालों से सुचना मिली कि बेटी की मौत हो गयी है। मौत की सूचना मिलते ही पिता बदहवास हाल में किसी तरह बेटी के गांव पहुँचा और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कठोर करवाई करने की मांग किया। पिता ने पति मुकेश,देवर अभिषेक व सास ससुर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ 80(2)/85,115(2),352 बीएनएस व 3/4डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। कोल्हुई एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि मामले मुकदमा दर्ज कर विधिक करवाई की जा रही है।

पढ़ें :- UP SIR: यूपी में एक बार फिर बढ़ी एसआईआर की समय सीमा, जानिए कब आएगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...