बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) लंबे वक़्त से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। ईशा को खल्लास गर्ल का टैग मिला हुआ है। उनका ये गाना बड़ा हिट हुआ था। ‘फिजा’ से ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Casting Couch: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) लंबे वक़्त से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। ईशा को खल्लास गर्ल का टैग मिला हुआ है। उनका ये गाना बड़ा हिट हुआ था। ‘फिजा’ से ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
आपको बता दें, ईशा (Isha Koppikar) ने बॉलीवुड के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों की कई फिल्मों में काम किया है। फिलहाल ईशा अपने एक खुलासे को लेकर बहुत ख़बरों में छाई हुई हैं। ईशा कोप्पिकर ने 29 साल बाद एक राज से पर्दा उठाया है।
हाल ही में ईशा कोप्पिकर ने एक इंटरव्यू के चलते हैरान कर देने वाला खुलासा किया। ईशा (Isha Koppikar) से उन्हें टाइपकास्ट करने को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘सच कहूं तो ऐसा कभी नहीं होता था कि डायरेक्टर आप से पूछते हों कि आप क्या कर सकते हैं तथा क्या नहीं। अभिनेत्रियां क्या करेंगी ये अभिनेता एक्टर तय करते थे।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर रिलीज, खूनी एक्शन अवतार ने मचाया तहलका
ईशा कोप्पिकर ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा, मी टू में सच्चाई है। यदि आप संस्कारों में विश्वास करते हैं तो आपका इंडस्ट्री में टिकना बेहद मुश्किल है। कई लड़कियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने कास्टिंग काउच के डर से इंडस्ट्री ही छोड़ दी। वहां लड़कियों से कहा जाता है कि या तो आप बात मान लो या हार मान लो। ऐसे कम ही लोग इंडस्ट्री में हैं, जिन्होंने हार नहीं मानी और वो उनमें से एक हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- रैम्प से रील तक: प्रीत दत्ता की नई उड़ान, मॉडलिंग के शिखर से अभिनय की राह पर
कास्टिंग काउच के बारे में बातें करते ईशा कोप्पिकर ने बताया कि, कई बार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मिलने के लिए बुलाया करते थे तथा गलत तरीके से छुता करते थे। वो लोग हाथों को दबा कर बोलते थे कि उन्हें हीरो से दोस्ती करनी पड़ेगी। एक बार एक बड़े हीरो ने उन्हें अकेले मिलने के लिए भी कहा था। इतना ही नहीं उसने ड्राइवर को भी साथ लाने से मना किया था। उस बड़े हीरो ने उनसे कहा कि यदि बॉलीवुड में टिक कर रहना चाहती हो तो मिलनसार बनकर रहना ही पड़ेगा।’