शिमला। भारत के जेवलिन थ्रोअर और गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Marriage) की एक खबर से सभी को चौंका दिया है। उन्होंने गुपचुप तरीके से सोनीपत की रहने वाली हिमानी मोर (Himani Mor) संग सात फेरे ले लिए है। फिर हनीमून के लिए अमेरिका भी रवाना हो गए हैं।
