IndiaAI Mission: इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) ने इंडिया एआई मिशन (IndiaAI Mission) का एलान किया है। जिसका उद्देश्य देश में एआई में भविष्य की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है। इस मिशन को सरकार ग्लोबल इंडिया एआई समिट (Global IndiaAI Summit) में लॉन्च करेगी। यह समिट नई दिल्ली में 3 व 4 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
IndiaAI Mission: इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) ने इंडिया एआई मिशन (IndiaAI Mission) का एलान किया है। जिसका उद्देश्य देश में एआई में भविष्य की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है। इस मिशन को सरकार ग्लोबल इंडिया एआई समिट (Global IndiaAI Summit) में लॉन्च करेगी। यह समिट नई दिल्ली में 3 व 4 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया एआई मिशन (IndiaAI Mission) के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने 10,372 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इस मिशन में एआई के प्रैक्टिकल एप्लीकेशन और थ्योरी नॉलेज के बीच के गैप को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। मंत्रालय ने इस प्रोग्राम के लिए टॉप शिक्षण संस्थानों (Educational Institutions) जैसे IIT, NIT से नॉमिनेशन के लिए छात्रों को आमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है।
शिक्षण संस्थान हर कैटेगरी B.Tech और M.Tech से 10-10 छात्रों को एआई प्रोजेक्ट्स (AI Projects) के लिए चुनेंगे। इसके लिए आवेदन करने वाले B.Tech छात्रों के पास अपने लेटेस्ट सेमेस्टर में 80% ओवरऑल स्कोर होना चाहिए, जबकि M.Tech छात्रों के लिए एआई से जुड़े पीजी प्रोग्राम के लिए एनरोल होना जरूरी होगा। इसके अलावा, M.Tech छात्रों के लिए AI या इससे जुड़े सब्जेक्ट पर थीसिस करना जरूरी होगा।
बताया जा रहा है कि मिशन के लिए सेलेक्ट किए गए B.Tech छात्रों को तीन किस्तों में 1 लाख रुपये की फ़ेलोशिप दी जाएगी। वहीं, M.Tech के छात्रों को 50,000 रुपये की चार किस्तों में 2 लाख रुपये की फ़ेलोशिप मिलेगी। यह फेलोशिप कार्यक्रम एआई प्लान को आगे बढ़ाने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। मंत्रालय के मुताबिक, इस कार्यक्रम का उद्देश्य तेजी से बढ़ते एआई क्षेत्र में कुशल कार्यबल को बढ़ावा देना है।