1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. सेंट्रल रेलवे ने 4000 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई, ऐसे करें अप्लाई

सेंट्रल रेलवे ने 4000 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई, ऐसे करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का एक बेहतरीन मौका है। रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सेंट्रल रेलवे ने 4000 से ज्यादा अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Railway Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का एक बेहतरीन मौका है। रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सेंट्रल रेलवे ने 4000 से ज्यादा अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आसान है, और उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करके इसे पूरा कर सकते हैं।

बिना परीक्षा होगा चयन इन

पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से 10वीं कक्षा और ITI में मिले अंकों पर आधारित मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद, उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

पात्रता और आवेदन शुल्क

  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
  • आयु सीमा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 28 दिसंबर 2024 तक 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100 रुपये।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।

किन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती में एसी मैकेनिक, कारपेंटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर और पेंटर जैसे कई ट्रेड में कुल 4232 पद भरे जाएंगे।

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को उनके ट्रेड और योग्यता के आधार पर 7,700 रुपये से 20,200 रुपये तक का मासिक वजीफा दिया जाएगा।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...