1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Chaitra Navratri: आज नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की कृपा पाने के लिए लगाएं चावल की खीर का भोग, मां पूरी करेगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri: आज नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की कृपा पाने के लिए लगाएं चावल की खीर का भोग, मां पूरी करेगी हर मनोकामना

आज चैत्र के नवरात्र का आखिरी दिन यानि नवमी है। इसे महानवमी और दुर्गा नवमी के नाम से भी जाना जाता है। आज के दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरुप मां सिद्धिदात्री की पूजा किया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज चैत्र के नवरात्र का आखिरी दिन यानि नवमी है। इसे महानवमी और दुर्गा नवमी के नाम से भी जाना जाता है। आज के दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरुप मां सिद्धिदात्री की पूजा किया जाता है।

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल

मां सिद्धिदात्री की कृपा से व्यक्ति को आठ प्रकार की सिद्धियां प्राप्त हो सकती है। ग्रहदोष,रोग,नकारात्मकता आधि का अंत होता है। इसलिए आज मां सिद्धिदात्री को आप चावल की खीर का भोग लगा कर प्रसन्न कर सकती है। साथ ही मनचाहा वरदान प्राप्त कर सकती हैं।

चावल की खीर बनाने के लिए जरुरी सामान

एक कटोरी चावल
एक कटोरी मेवे
आधा चम्मच इलायची पाउडर
एक किलो दूध
स्वादानुसार चीनी

चावल की खीर बनाने का तरीका-

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

चावल की खीर बनाने के लिए सबसे पहले चावलों को अच्छी तरह धोने के बाद कुछ देर पानी में भिगोकर रख लें। अब मीडियम आंच पर दूध को उबाल लें। अब भिगोए हुए चावलों को बारीक कूटकर दूध में मिलाकर मध्यम आंच में पकने दें। जब चावल पकने लगे तो उसमें चीनी, इलायची पाउडर और मेवे डालकर सभी चीजों को मिलाते हुए पकने दें।

लगभग खीर को पकने में आधा घंटा लगेगा। जब आपको लगे कि खीर पककर थोड़ी गाढ़ी होने लगी है तो गैस बंद कर दें। मां सिद्धिदात्री को भोग लगाने के लिए खीर का प्रसाद बनकर तैयार है। आप मां को खीर का भोग लगाकर अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...