HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती हैं… पुलिस उपाधीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में बोले सीएम योगी

पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती हैं… पुलिस उपाधीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में सम्मिलित हुए और पासिंग आउट परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी मनायोग से काम करें। संवेदनशील पुलिस ही पीड़ित की पीड़ा कम कर सकती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में सम्मिलित हुए और पासिंग आउट परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी मनायोग से काम करें। संवेदनशील पुलिस ही पीड़ित की पीड़ा कम कर सकती है।

पढ़ें :- ये सट्टेबाज सैकड़ों करोड़ का लगा रहे हैं सट्टा, आखिर कौन दे रहा है इन्हें सरंक्षण?

मुख्यमंत्री ने कहा, पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती हैं। पुलिस बल को हमेशा मुकाबले में डटकर खड़े रहना तथा कर्तव्य की बेदी पर स्वयं को अर्पित करना ही होता है। समस्त जनमानस में पुलिस की वर्दी को देखकर सुरक्षा और विश्वास की भावना जागृत होना चाहिए, आपको विश्वास को सही साबित करना है। उन्हें सुरक्षा प्रदान करना है। आपकी निष्पक्षता और क‌र्तव्य परायणता ही किसी पीड़ित की पी​ड़ा को कम कर सकती है। उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है।

उन्होंने आगे कहा, उत्तर प्रदेश सुशासन के एक मॉडल के रूप में देश के अंदर देखा जा रहा है। इसमें एक बड़ी भूमिका उत्तर प्रदेश के हमारे बहादुर जवानों के द्वारा निष्ठा से की गई सेवा का है। साथ ही कहा, आज Rule of Law के माध्यम से उत्तर प्रदेश ने अपने परसेप्शन को बदलने में सफलता प्राप्त की है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...