1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी के बयान पर बिफरे चंद्रशेखर आजाद, बोले- लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में ‘कठमुल्लापन’ ..

सीएम योगी के बयान पर बिफरे चंद्रशेखर आजाद, बोले- लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में ‘कठमुल्लापन’ ..

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद (Nagina MP Chandrashekhar Azad) ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) यूपी विधानसभा में दिये गये बयान को संविधान के मूल्यों का अपमान बताया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद (Nagina MP Chandrashekhar Azad) ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) यूपी विधानसभा में दिये गये बयान को संविधान के मूल्यों का अपमान बताया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी (CM Yogi) पर समाज को तोड़ने का भी आरोप लगाया है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  द्वारा लोकतंत्र के पवित्र मंदिर विधानसभा में ‘कठमुल्लापन’ जैसा अपमानजनक, सांप्रदायिक और असंवैधानिक शब्द प्रयोग किया जाना शर्मनाक है। सीएम योगी का ऐसा बयान उनकी मानसिकता को उजागर करता है। वह समाज को जोड़ने के बजाय तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं।

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

उन्होंने कहा कि यह बयान केवल एक समुदाय विशेष के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत की धर्मनिरपेक्ष आत्मा, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और संविधान के मूल्यों का अपमान है। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री याद रखिए! यह देश महात्मा ज्योतिबा फूले, भारत रत्न डा. बाबा साहेब अंबेडकर, शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, कांशीराम और सर सैयद अहमद खान, डा. फरीदी की विरासत है। यहां संविधान का ही राज चलेगा, न कि सांप्रदायिक उन्माद और सत्ता के अहंकार का। जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर इसका मुँहतोड़ जवाब देगी।

पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...