आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद (Nagina MP Chandrashekhar Azad) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) यूपी विधानसभा में दिये गये बयान को संविधान के मूल्यों का अपमान बताया है।
नई दिल्ली। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद (Nagina MP Chandrashekhar Azad) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) यूपी विधानसभा में दिये गये बयान को संविधान के मूल्यों का अपमान बताया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी (CM Yogi) पर समाज को तोड़ने का भी आरोप लगाया है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा लोकतंत्र के पवित्र मंदिर विधानसभा में ‘कठमुल्लापन’ जैसा अपमानजनक, सांप्रदायिक और असंवैधानिक शब्द प्रयोग किया जाना शर्मनाक है। सीएम योगी का ऐसा बयान उनकी मानसिकता को उजागर करता है। वह समाज को जोड़ने के बजाय तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकतंत्र के पवित्र मंदिर, विधानसभा में ‘कठमुल्लापन’ जैसा अपमानजनक, सांप्रदायिक और असंवैधानिक शब्द प्रयोग किया जाना न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह उनकी मानसिकता को उजागर करता है कि वे समाज को जोड़ने के बजाय तोड़ने की राजनीति कर रहे…
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 18, 2025
उन्होंने कहा कि यह बयान केवल एक समुदाय विशेष के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत की धर्मनिरपेक्ष आत्मा, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और संविधान के मूल्यों का अपमान है। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री याद रखिए! यह देश महात्मा ज्योतिबा फूले, भारत रत्न डा. बाबा साहेब अंबेडकर, शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, कांशीराम और सर सैयद अहमद खान, डा. फरीदी की विरासत है। यहां संविधान का ही राज चलेगा, न कि सांप्रदायिक उन्माद और सत्ता के अहंकार का। जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर इसका मुँहतोड़ जवाब देगी।