HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Char Dham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा में यूट्यूबर्स और रील बनाने वालों की नो एंट्री , VIP दर्शन के लिए सख्त नियम

Char Dham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा में यूट्यूबर्स और रील बनाने वालों की नो एंट्री , VIP दर्शन के लिए सख्त नियम

सनातन धर्म की सबसे पवित्र चार धाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल से शुरू होगी। इस साल 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होगी। रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Char Dham Yatra 2025 : सनातन धर्म की सबसे पवित्र चार धाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल से शुरू होगी। इस साल 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होगी। रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। सबसे पहले मां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खोले जाएंगे।  इसके बाद दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। अंत में चार मई को भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही  पूरे उत्साह और गाजे बाजे के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में इस बार यूट्यूबर्स और रील बनाने वालों के लिए सख्त नियम लागू किए जाएंगे। चारधाम यात्रा पर जाने से पहले सभी यात्रियों के लिए ये नए नियम जान लेना जरूरी है।

पढ़ें :- Chaitra Navratri 2025 2nd Day : नवरात्रि के दूसरे दिन देवी मां को अर्पित करें ये वस्तुएं , सभी मनोकामनाएं होती है पूरी

वीडियो बनाने वालों और यूट्यूबर्स की एंट्री रोकने की तैयारी की जा रही है। केदारनाथ-बद्रीनाथ पंडा समाज ने निर्णय लिया है कि इस बार वे उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने देंगे। यदि कोई ऐसा करते पाया गया तो उसे दर्शन किए बिना ही वापस भेज दिया जाएगा। प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

इसी तरह धार्मिक स्थलों पर पैसे देकर वीआईपी दर्शन की व्यवस्था भी बंद रहेगी। बदरीनाथ धाम के पंडा पंचायत के कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया ने कहा है कि पैसे लेकर दर्शन कराना भगवान की गरिमा के खिलाफ है।

अब तक हो चुके हैं 9 लाख पंजीकरण
इस बार पिछले 6 दिनों में 9 लाख तीर्थयात्रियों ने तीर्थयात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। केदारनाथ धाम के लिए सर्वाधिक 2.75 लाख तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। फिर 2.24 लाख श्रद्धालु बदरीनाथ, 1.34 लाख यमुनोत्री, 1.38 लाख गंगोत्री और 8 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन को आएंगे।

पढ़ें :- आज का राशिफल 31 मार्च 2025: आज सोमवार को बन रहे हैं अद्भूद योग, कई राशियों के लिए है बेहद शुभ दिन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...