1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 16GB RAM और 5,000 mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन लॉन्च; सेल भी हुई लाइव

16GB RAM और 5,000 mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन लॉन्च; सेल भी हुई लाइव

Tecno Spark 30C 5G, 8GB RAM+128GB: टेक्नो ने अफोर्डेबल सेगमेंट में एक बड़ा धमाका करते हुए नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो 16जीबी रैम+128 जीबी और 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। यहां हम बात का रहे हैं, Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम वेरिएंट की। इस फोन की सेल भी लाइव हो चुकी है। आइये इस नए फोन के स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Tecno Spark 30C 5G, 8GB RAM+128GB: टेक्नो ने अफोर्डेबल सेगमेंट में एक बड़ा धमाका करते हुए नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो 16जीबी रैम+128 जीबी और 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। यहां हम बात का रहे हैं, Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम वेरिएंट की। इस फोन की सेल भी लाइव हो चुकी है। आइये इस नए फोन के स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव

Tecno Spark 30C 5G के 8GB RAM वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स

प्रोसेसर: टेक्नो के नए 5जी स्मार्टफोन में D6300 5G प्रोसेसर दिया गया है।

डिस्प्ले: फोन 120Hz के फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच की एलसीडी IPS डिस्प्ले के साथ आता है। जिसका रेजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।

स्टोरेज: Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 8GB वर्चुअल रैम भी मिलती है। इससे फोन में 16GB RAM हो जाती है। यह केवल 128GB स्टोरेज वेरिएंट में ही आता है।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड

कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो के लिए फोन में 48MP का Sony IMX 82 प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सेंसर मौजूद है।

बैटरी: स्मार्टफोन में 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Tecno Spark 30C 5G के 8GB RAM वेरिएंट की कीमत

नए 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम वेरिएंट की की सेल आज यानी 21 जनवरी से लाइव हो चुकी है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है और इसे रिटेल स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फोन तीन कलर ऑप्शन- Midnight Shadows, Azure sky और Aurora Cloud में उपलब्ध हैं। पहली सेल में बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का कैशबैक मिलेगा।

पढ़ें :- कश्मीर की घाटी में शून्य से तीन डिग्री नीचे पहुंचा पारा, पर्यटक शांत माहौल और ठंड का ले रहे मजा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...