Narayanapur Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। एनकाउंटर (Encounter) के दौरान सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के ईनामी वसवराजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
Narayanapur Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। एनकाउंटर (Encounter) के दौरान सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के ईनामी वसवराजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। एनकाउंटर (Encounter) के दौरान एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक घायल है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (Superintendent of Police Prabhat Kumar) ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान (Anti-Naxal operation) के लिए रवाना किया गया।
छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा (Chhattisgarh Deputy Chief Minister Vijay Sharma) ने कहा कि एक हमारा जवान घायल हुआ है, वह खतरे से बाहर है। जवानों ने करिश्मा कर दिखाया है। 26 से ज्यादा नक्सली मारे गये है। अंतिम सर्च ऑपरेशन (Final search operation) चल रहा है। गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने कहा, कि बड़े नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर का इलाका है, वहां पर डीआरजी (DRG) के जवानों ने साहस दिखाया है। ये बहुत बड़ी सफलता है। डेड बॉडी और हथियारों के बारे में जल्द बताया जाएगा।
नक्सली हथियार छोड़ें : मंत्री
उन्होंने कहा,कि नक्सलियों से कहना है कि केंद्र और राज्य की सरकार एक गोली नहीं चलाना चाहती है। अमित शाह (Amit Shah) ने बस्तर प्रवास के दौरान कहा कि मैं नक्सलियों से निवेदन करता हूं कि मुख्य धारा में लौटें और चर्चा करें। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने भी यही अपील की है। हथियार से कोई फल नहीं होता है। उन्हें मुख्यधारा में जुड़कर देश और समाज की सेवा करनी चाहिए।
कर्रेगुट्टालू में 31 नक्सली ढेर
केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने के लिए डेडलाइन तय किया है। इसी के मद्देनजर नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टालू के पहाड़ियों पर 21 दिनों तक नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था।
14 मई तक चले ऑपरेशन के बाद पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन से माओवादी संगठन को काफी नुकसान पहुंचा। अलग-अलग मुठभेड़ों में 31 नक्सलियों को मार गिराया गया। साथ ही नक्सलियों के 150 से ज्यादा बंकरों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा देसी हथियार बनाने की फैक्ट्री को भी ध्वस्त किया गया। यहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया।