1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : पांच साल का बच्चा पिता की शिकायत करने पहुंचा थाने, थाना प्रभारी से बोला-‘मेरे पापा को जेल में बंद करो’

Viral Video : पांच साल का बच्चा पिता की शिकायत करने पहुंचा थाने, थाना प्रभारी से बोला-‘मेरे पापा को जेल में बंद करो’

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar District) में एक अजीबोगरीब घटना घटी है। एक छोटा बच्चा पुलिस थाने पहुंचकर अपने ही पिता के खिलाफ पुलिस के आगे फरियाद लगाता है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar District) में एक अजीबोगरीब घटना घटी है। एक छोटा बच्चा पुलिस थाने पहुंचकर अपने ही पिता के खिलाफ पुलिस के आगे फरियाद लगाता है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपना नाम हसनैन बता रहा है। वहीं, वो अपने पिता इकबाल की शिकायत कर रहा है। पुलिसवाले भी आराम से बच्चे की शिकायत सुन रहे हैं। बच्ची की बात सुनकर पुलिसवालें भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

बच्चे ने शिकायत की कि उसके पिता उसे सड़क पर घूमने नहीं देते। नदी के किनारे जाने नहीं देते हैं, इसलिए वो उनसे खफा-खफा है और उनके खिलाफ शिकायत कर रहा है। बच्चे ने पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, उन्हें जेल में बंद कर दो। बच्ची की तुतलाती आवाज में यह बातें सुनकर थाने में मौजूद सभी लोग हंसते हुए दिख रहे हैं।

इस घटना के बाद बच्चे के अभिभावक को लगातार फोन आ रहे हैं। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर क्या माजरा है? बच्चे के माता-पिता भी लोगों को समझाकर परेशान हो चुके हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...