1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. चाइनीज मिसाइल HQ-9BE राजस्थान में गिरकर हुई फुस्स, पाकिस्तान की कराई इंटरनेशनल बेइज्जती

चाइनीज मिसाइल HQ-9BE राजस्थान में गिरकर हुई फुस्स, पाकिस्तान की कराई इंटरनेशनल बेइज्जती

पाकिस्तान ने अपनी हवाई रक्षा को मजबूत करने के लिए चीन निर्मित HQ-9BE मिसाइल पर भरोसा जताया,लेकिन हाल ही भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने यह साबित कर दिया कि पाकिस्तान का यह 'चाइनीज माल' भारत की सैन्य ताकत के सामने पूरी तरह फेल रहा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने अपनी हवाई रक्षा को मजबूत करने के लिए चीन निर्मित HQ-9BE मिसाइल पर भरोसा जताया,लेकिन हाल ही भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह साबित कर दिया कि पाकिस्तान का यह ‘चाइनीज माल’ भारत की सैन्य ताकत के सामने पूरी तरह फेल रहा।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान

भारत ने अपनी बेहतर मिसाइलों और रणनीति के दम पर पाकिस्तान की हवाई रक्षा को ध्वस्त करते हुए चुन-चुनकर मिसाइलें गिराईं। दरअसल, चीन का एक HQ-9BE मिसाइल राजस्थान में लगभग पूरी तरह से अक्षत अवस्था में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विफल मिसाइल को अब DRDO की सुविधा में ले जाया जाएगा, जहां इसका तकनीकी विश्लेषण किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के एक क्षेत्र में यह चीनी मिसाइल अचानक दुर्घटनाग्रस्त हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह मिसाइल अपनी तकनीकी खराबी के कारण टारगेट तक नहीं पहुंच सकी और लगभग बिना किसी बड़े नुकसान के जमीन पर गिर गई। स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया और मिसाइल को कब्जे में लिया।

अब DRDO करेगा तकनीकी विश्लेषण

फिलहाल, मिसाइल को अब DRDO की एक विशेष सुविधा में ले जाया जा रहा है। यहां डिफेंस एक्सपर्ट इसकी संरचना, तकनीक और डिज़ाइन का गहन अध्ययन करेंगे। DRDO के वैज्ञानिक इस मिसाइल के सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और अन्य महत्वपूर्ण घटकों की जांच करेंगे, ताकि इसकी विफलता के कारणों और इसकी तकनीकी क्षमताओं को समझा जा सके।

पढ़ें :- शशि थरूर, बोले-बांग्लादेश में हावी भीड़तंत्र भारत के लिए गंभीर चिंता, यह प्रेस की स्वतंत्रता पर नहीं बल्कि देश के बहुलतावाद पर सीधा हमला है...

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...