HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चिराग पासवान को दल में नहीं मिलाऊंगा, दल टूटता है तो जुड़ता है पर दिल टूटता है तो नहीं जुड़ता: पशुपति पारस

चिराग पासवान को दल में नहीं मिलाऊंगा, दल टूटता है तो जुड़ता है पर दिल टूटता है तो नहीं जुड़ता: पशुपति पारस

पशुपति पारस ने कहा, मैंने यह नहीं कहा कि उन्होंने (चिराग पासवान) सबके सामने यह कहा है (हमारे खून में फर्क है)। हम कभी साथ नहीं आएंगे। दल टूटता है तो जुड़ता है पर दिल टूटता है तो नहीं जुड़ता। मैंने बीजेपी से कहा कि अगर आप चाहें तो चिराग पासवान को NDA गठबंधन में जोड़ सकते हैं, लेकिन मैं चिराग पासवान को दल में नहीं मिलाऊंगा, दिल में नहीं मिलाऊंगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच चल रही तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है। काफी दिनों से दोनों नेताओं के बीच हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर बयानबाजी जारी है। मंगलवार केा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि वह चिराग पासवान के साथ नहीं आएंगे क्योंकि जब दिल टूटता है तो फिर जुड़ता नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि अबर भाजपा चाहे तो चिराग पासवान को एनडीए में शामिल कर सकती है।

पढ़ें :- अग्निवीर योजना जबरन लागू कर के मोदी सरकार ने लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया : मलिकार्जुन खरगे

पशुपति पारस ने कहा, मैंने यह नहीं कहा कि उन्होंने (चिराग पासवान) सबके सामने यह कहा है (हमारे खून में फर्क है)। हम कभी साथ नहीं आएंगे। दल टूटता है तो जुड़ता है पर दिल टूटता है तो नहीं जुड़ता। मैंने बीजेपी से कहा कि अगर आप चाहें तो चिराग पासवान को NDA गठबंधन में जोड़ सकते हैं, लेकिन मैं चिराग पासवान को दल में नहीं मिलाऊंगा, दिल में नहीं मिलाऊंगा।

हाजीपुर सीट पर दोनों नेताओं का दावा
दरअसल, हाजीपुर सीट पर दोनों नेता अपना अपना दावा कर रहे हैं। हालांकि, एनडीए की बैठक में चिराग ने जब चाचा पशुपति के पैर छूए तो ऐसा माना जा रहा था कि चाचा-भतीजे की बीच की दूरियां खत्म हो गई हैं। हाल ही में पशुपति पारस ने हाजीपुर से लड़ने का ऐलान किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...