HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Civil Judge Recruitment: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

Civil Judge Recruitment: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप इस प्रतिष्ठित पद के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो यह सुनहरा मौका है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Civil Judge Recruitment: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप इस प्रतिष्ठित पद के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो यह सुनहरा मौका है.

पढ़ें :- RITES Recruitment: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक्स सर्विस में इस पद पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन जरिए से ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन से जुड़ी हर जानकारी आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।

पदों की संख्या और पात्रता 

इस भर्ती के तहत कुल 57 पदोंपर नियुक्तियां की जाएंगी.शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ (एलएलबी) में स्नातक होना अनिवार्य है.उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. जो उम्मीदवार आवेदन करते समय गलती कर देते हैं, उनके लिए आयोग ने 27 जनवरी 2025 तक फॉर्म में सुधार करने की सुविधा दी है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिससे उम्मीदवार अपने आवेदन को सही और सटीक बना सकते हैं

आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ के स्थानीय आवेदकों को आवेदन शुल्क में पूरी तरह से छूट दी गई है. राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है.

सिविल जज के पद पर चयन तीन चरणों के माध्यम से किया जाएगा

प्रीलिम्स परीक्षा 

कुल प्रश्न:100

अधिकतम अंक:100

परीक्षा की अवधि:2 घंटे

मेन्स परीक्षा-प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. इंटरव्यू-मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

सैलरी

इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार सैलरी दी जाएगी. ₹77,840 से ₹1,36,520 प्रति महीने दिए जाएंगे.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...