NITI Aayog Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज यानी 27 जुलाई को नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में भाजपा शासित प्रदेशों समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं। वहीं, विपक्षी (इंडिया गठबंधन) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक का बहिष्कार किया है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं।
NITI Aayog Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज यानी 27 जुलाई को नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में भाजपा शासित प्रदेशों समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं। वहीं, विपक्षी (इंडिया गठबंधन) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक का बहिष्कार किया है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं।
दरअसल, नीति आयोग की इस बैठक में साल 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। गवर्निंग काउंसिल नीति आयोग की शीर्ष निकाय है। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। बैठक के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma), हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Naib Saini) दिल्ली पहुंच चुके हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) भी इस बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ, इंडिया गठबंधन के अधिकांश घटक दलों व विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक का बहिष्कार किया है। एनडीए के सहयोगी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी तक अपनी बैठक में शामिल होने पुष्टि नहीं की है।