CM शिवाराज सिंह चौहान ने अपील करते हुए कहा है कि, ''शादियां सुपर स्प्रेडर कार्यक्रम साबित हो रही हैं। मैं जन प्रतिनिधियों से अपील करता हूं ताकि लोगों को मई में शादियां नहीं करने के लिए प्रेरित करें।''
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख सरकार कई तरह के कदम उठा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से ख़ास अपील की है। हाल ही में CM शिवाराज सिंह चौहान ने अपील करते हुए कहा है कि, ”शादियां सुपर स्प्रेडर कार्यक्रम साबित हो रही हैं। मैं जन प्रतिनिधियों से अपील करता हूं ताकि लोगों को मई में शादियां नहीं करने के लिए प्रेरित करें।”
इसी के साथ हम आपको यह भी बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू लगाया है, जो इस महीने की 15 तारीख तक रहने वाला है। यानी 15 मई तक सब कुछ बंद रहेगा।
CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ”हम ज्यादा दिनों तक सब कुछ बंद नहीं कर सकते। लेकिन 18 प्रतिशत से ज्यादा पाजिटिविटी रेट के साथ हम सब कुछ खुला भी नहीं रख सकते। यह मानवता पर संकट है, इसमें हम सबको एकजुट होकर प्रयास करना होगा। राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर अभी कार्य करने की जरूरत है। मतभेदों पर बाद में चर्चा कर लेंगे, अभी जीवन बचाना जरूरी है।”
#COVID19 को रोकने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन तोड़ना है।
मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें। कड़ाई से #MPJantaCurfew का पालन करें। #MPFightsCorona pic.twitter.com/C2L6bN2efW
पढ़ें :- Delhi Blast : दिल्ली के प्रशांत विहार में मिठाई की दुकान के पास स्कूटर में धमाका, फैली सनसनी
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 6, 2021
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ‘कोरोना काल में कुछ निजी अस्पतालों में इलाज का अधिक पैसा लेने की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे संकट के समय में जनता को लूटने वाले अस्पतालों को मैं नहीं छोडूंगा। हम निर्णायक दौर में पहुंच गए हैं और अब हम कोरोना पर अंतिम प्रहार कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि समस्त आवश्यक दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाए।” आप सभी को बता दें कि बीते कल ही मुख्यमंत्री ने ‘किल कोरोना-2 अभियान’ के संबंध में वीसी के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की।