1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ में महाजाम पर सीएम योगी दो IPS अफसरों पर भड़के, बोले- सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है

महाकुंभ में महाजाम पर सीएम योगी दो IPS अफसरों पर भड़के, बोले- सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है

प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में महाकुंभ (Maha Kumbh) में महाजाम की समस्याओं के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने यूपी के तमाम आला अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई है। मुख्यमंत्री योगी के निशाने पर खासकर प्रयागराज जोन (Prayagraj Zone) के एडीजी भानु भास्कर (ADG Bhanu Bhaskar) और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण (ADG Traffic Satyanarayan) थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में महाकुंभ (Maha Kumbh) में महाजाम की समस्याओं के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने यूपी के तमाम आला अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई है। मुख्यमंत्री योगी के निशाने पर खासकर प्रयागराज जोन (Prayagraj Zone) के एडीजी भानु भास्कर (ADG Bhanu Bhaskar) और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण (ADG Traffic Satyanarayan) थे।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

मुख्यमंत्री ने इन दोनों अधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि पूरे प्रयागराज की जिम्मेदारी आप लोगों पर थी, लेकिन चाहे भगदड़ का दिन हो या फिर आम दिनों की भीषण ट्रैफिक अव्यवस्था, आप लोगों ने गैर जिम्मेदाराना काम किया है।

यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि जिस तरीके से आला अधिकारी मेले के प्रमुख स्नान के दौरान मौके से नदारद रहे, उसे देखते हुए कई अधिकारियों पर सस्पेंशन की कार्रवाई बनती है। दरअसल, पिछले दो-तीन दिनों से प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके चलते प्रयागराज आने वाले हर हाइवे पर गाड़ियों की कतारें देखने को मिल रही हैं। सड़कों पर जगह-जगह जाम नजर आया, वो भी कई-कई घंटे का। इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती रात हाई लेवल बैठक बुलाई और राज्य के तमाम आला अधिकारियों पर इस बैठक में जमकर भड़के।

उसी का नतीजा है कि आज ट्रैफिक व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. कई बड़े अधिकारियों को प्रयागराज भेजा गया है। सोमवार को खुद एसटीएफ चीफ अमिताभ यश (STF Chief Amitabh Yash) भी कुंभ नगरी पहुंचे थे। फिलहाल, हर जिले के अधिकारी एक्टिव हो गए हैं। डीएम-एसपी सड़कों पर उतर आए हैं। हाइवे हो या आम सड़क सभी पर सुगम यातायात के प्रबंध किए जा रहे हैं।

गौरतलब हो कि महाकुंभ में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब उस शिखर पर पहुंच गया है, जिसकी महाकुंभ से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्मीद जताई थी। सीएम योगी ने पहले ही अनुमान जताया था कि इस बार जो भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है वह स्नानार्थियों की संख्या का नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा। उन्होंने शुरुआत में ही 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी। उनका यह आंकलन महाकुंभ के समापन से 15 दिन पहले ही सच साबित हो गया।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

मंगलवार की सुबह 8 बजे ही महाकुंभ में 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार हो गई। मंगलवार को सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई, जिसके साथ ही महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ पार हो गई। अभी महाकुंभ को 15 दिन और दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व शेष हैं और पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है।

स्नान पर्व पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

यदि अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो सर्वाधिक 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था। एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई, इसके अलावा बसंत पंचमी (Basant Panchami) पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई थी। माघ पूर्णिमा से पहले भी प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम तट पर पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...