मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सर्किट हाउस में आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल 'कुंभवाणी' का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। महाकुम्भ के धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य 'कुम्भवाणी' के माध्यम से प्रसार भारती करेगी।
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सर्किट हाउस में आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल ‘कुंभवाणी’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। महाकुम्भ के धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य ‘कुम्भवाणी’ के माध्यम से प्रसार भारती करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, महाकुंभ सनातन के गौरव का महाकुंभ हे, जो लोग लोगों को जातियों में बांटना चाहते हैं उन्हें देखना चाहिए कि कुंभ से जाति का भेद मिट जाता है। दुनिया भर से लोग यहां आ रहे हैं, प्रसार भारती ने न केवल महाकुंभ कार्यक्रम को पूरे दिन प्रसारित करने की तैयारी की है, बल्कि दूरदराज के इलाकों में भी धार्मिक उद्धरण दिए जाएंगे, इससे लोगों की आस्था बढ़ेगी।
एफएम चैनल लोकप्रियता की नई ऊंचाई हासिल करेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्किट हाउस में महाकुंभ के अवसर पर प्रसार भारती के एफएम चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा, एफएम चैनल न सिर्फ लोकप्रियता की नई ऊंचाई हासिल करेगा, बल्कि महाकुंभ को दूरदराज के उन गांवों तक भी ले जाएगा जहां लोग चाहकर भी यहां नहीं पहुंच पाते हैं।
#UPCM @myogiadityanath ने आज तीर्थराज प्रयागराज में आकाशवाणी के एफ.एम, रेडियो चैनल का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रसार भारती की 'कुम्भवाणी'(FM 103.5 MHz) दूरदराज के गांव-गांव तक महाकुम्भ-2025 का आंखों देखा हाल जन-जन तक पहुंचाने और समस्त नागरिकों को इस महापर्व के साथ… pic.twitter.com/PyREHJz4rL
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 10, 2025
पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय
महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन का है गौरव
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि सनातन का गौरव और गर्व का एक महाआयोजन है, एक महासमागम है। जिसको सनातन धर्म के गौरव और गरिमा को देखना हो तो वो कुंभ का दर्शन करें, यहां आकर अवलोकन करे। जो लोग एक संकीर्ण दृष्टि से सनातन धर्म को देखते हैं, सांप्रदायिक मतभेद, भेदभाव या छुआछूत के नाम पर लोगों को बांटने का काम करते हैं उन लोगों को आकर देखना चाहिए कि यहां पर न पंथ का भेद है, न जाति का भेद है, न छुआछूत है, न कोई लिंग का भेद है।