1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नई टाउनशिप परियोजना का CM योगी ने किया भूमि पूजन, कहा-यह योजना मेरठ के स्मार्ट सिटी मिशन को देगी मजबूती

नई टाउनशिप परियोजना का CM योगी ने किया भूमि पूजन, कहा-यह योजना मेरठ के स्मार्ट सिटी मिशन को देगी मजबूती

मुख्यमंत्री ने कहा, आज मेरठ की पहचान 12 लेन के Expressway के साथ हो रही है। देश की पहली RapidRail के साथ हो रही है। इस रैपिड रेल को हम मेट्रो के साथ भी मेरठ में जोड़ने जा रहे हैं। प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद जी के नाम पर मेरठ में स्थापित हो रही है। उन्होंने आगे कहा, मेरठ को नई टाउनशिप की स्कीम की सौगात मिल रही है। यह स्कीम हम लोग अपने श्रद्धेय नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित करेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मेरठ में नवीन टाउनशिप परियोजना का भूमिपूजन/शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा, डबल इंजन की सरकार राष्ट्रवाद के मुद्दे पर पूर्ण प्रतिबद्धता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुरूप ‘सबका साथ-सबका विकास’ के भाव के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज क्रांति धरा मेरठ में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लगभग ₹2,500 करोड़ की न्यू टाउनशिप योजना का भूमि पूजन/शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत उद्यमियों को ऋण व स्वयं सहायता समूहों को सहायता राशि के चेक भी प्रदान किए।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

मुख्यमंत्री ने कहा, आज मेरठ की पहचान 12 लेन के Expressway के साथ हो रही है। देश की पहली RapidRail के साथ हो रही है। इस रैपिड रेल को हम मेट्रो के साथ भी मेरठ में जोड़ने जा रहे हैं। प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद जी के नाम पर मेरठ में स्थापित हो रही है। उन्होंने आगे कहा, मेरठ को नई टाउनशिप की स्कीम की सौगात मिल रही है। यह स्कीम हम लोग अपने श्रद्धेय नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित करेंगे।

उन्होंने आगे कहा, आज मेरठ में न्यू टाउनशिप की नींव रखी गई है और अब नए मेरठ की तस्वीर जल्द ही सभी के सामने होगी। यह योजना मेरठ के नागरिकों के लिए आधुनिक और सस्ती जीवनशैली लेकर आएगी। साथ ही कहा, सावन के अंतिम सोमवार को शिलान्यास कर सभी को बधाई देता हूं। यह एनसीआर की ऐसी परियोजना है जिसे आज यहां प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2517 करोड़ की इस परियोजना को 750 एकड़ भूमि में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आवासीय, औद्योगिक और कमर्शियल सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे लोगों को रहने, व्यापार और रोजगार की सभी जरुरतें एक ही क्षेत्र में मिलेंगी, जो शहर की पहचान को पूरी तरह से बदल देगा। उन्होंने कहा कि इस टाउनशिप में लोगों को सस्ते दामों में घर उपलब्ध कराए जाएंगे, और यह योजना मेरठ के स्मार्ट सिटी मिशन को भी मजबूती देगी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...