आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डिप्टी सीएम तथा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा तथा पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के संबंध में लोकायुक्त में शिकायत प्रस्तुत किया है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि विभिन्न जिलों में सीएमओ और सीएमएस के पद पर तैनाती में शासनादेश तथा हाई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए अनुचित उद्देश्यों से तैनाती किए जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही है।
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डिप्टी सीएम तथा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा तथा पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के संबंध में लोकायुक्त में शिकायत प्रस्तुत किया है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि विभिन्न जिलों में सीएमओ और सीएमएस के पद पर तैनाती में शासनादेश तथा हाई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए अनुचित उद्देश्यों से तैनाती किए जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। इसी प्रकार तमाम जिलों के सीएमओ से जबरदस्ती जेम पोर्टल के आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर लखनऊ में एक निजी कार्यालय से अवैध ढंग से टेंडर दे की प्रक्रिया किए जाने के आरोप सामने आए हैं।
अमिताभ ठाकुर ने बताया कि इसके साथ ही दवाओं की खरीद में पूर्व से सीबीआई द्वारा चार्ज शीट किए गए फर्मों व व्यक्तियों को अनुचित लाभ दिए जाने के आरोप भी सामने आए हैं। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि स्वयं भाजपा के मंत्री दयाशंकर सिंह, बीजेपी विधायक सुभाष त्रिपाठी व विपुल दुबे द्वारा बार-बार शिकायत के बाद भी इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो अत्यंत दुखद है। उन्होंने इन सभी तथ्यों की जांच कर हुए समुचित कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है। यह जानकारी आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने दी है।
पर्दाफाश न्यूज पोर्टल स्वास्थ्य विभाग में शासन की नीतियों अनदेखी और हाईकोर्ट के निर्णयों को दरकिनार करने की कई खबरें प्रमुखता से कर चुका है प्रकाशित
यूपी के स्वास्थ्य विभाग में ब्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पर्दाफाश न्यूज पोर्टल के तरफ सिलसिलेवार खबर प्रकाशित किए जानें की मुहिम अब रंग लाती नजर आ रही है। अब स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य माफिया के सिंडिकेट पर कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है।
बताते चलें कि पर्दाफाश न्यूज पोर्टल यूपी के स्वास्थ्य विभाग में शासन की नीतियों अनदेखी और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्णयों को दरकिनार प्रदेश में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की धड़ल्ले से तैनाती की कई खबरें प्रमुखता से प्रकाशित कर चुका है। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर भ्रष्टाचारी भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। यूपी के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचारी दीमक की तरह प्रवेश कर चुके हैं। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अब खुद ही बीमार हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से स्वास्थ्य विभाग का ये माफिया अपने पूरे सिंडिकेट को चला रहे हैं। भ्रष्टाचार व घोटालों के तमाम आरोपों में घिरे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के हाथ में स्वास्थ्य विभाग की पूरी कमान है। जबकि मुकेश श्रीवास्तव विजिलेंस और ईडी की जांच के घेरे में है।
CMO की ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर सप्लाई का बड़ा खेल मुकेश श्रीवास्तव खेल रहा है। यूपी का स्वास्थ्य विभाग ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को पूरा काम सौंपकर साफ कर दिया है कि नियम और शर्तें सिर्फ कागजों में ही बनते हैं जबकि इसकी विपरीत स्वास्थ्य माफिया मुकेश श्रीवास्तव जैसे लोग पूरे सिस्टम को संचालित करते हैं।