HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. सीएम पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले भुवन चंद्र कापड़ी को कांग्रेस ने दिया इनाम, नए पीसीसी के नाम का भी ऐलान

सीएम पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले भुवन चंद्र कापड़ी को कांग्रेस ने दिया इनाम, नए पीसीसी के नाम का भी ऐलान

उत्तरखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) में कांग्रेस (Congress) को मिली करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी (MLA Bhuvan Chandra Kapri) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराकर सबको चौंका दिया था। भुवन चंद्र कापड़ी (MLA Bhuvan Chandra Kapri) के इस जीत पर पार्टी हाईकामन भी खुश थी। वहीं, अब पार्टी ने उनको इनाम भी दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

देहरादून। उत्तरखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) में कांग्रेस (Congress) को मिली करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी (MLA Bhuvan Chandra Kapri) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराकर सबको चौंका दिया था। भुवन चंद्र कापड़ी (MLA Bhuvan Chandra Kapri) के इस जीत पर पार्टी हाईकामन भी खुश थी। वहीं, अब पार्टी ने उनको इनाम भी दिया है।

पढ़ें :- जगद्गुरु रामभद्राचार्य देहरादून के अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही है दिक्कत

पार्टी ने अब उन्हें सदन में विपक्ष का उपनेता का पद दिया है। इसके साथ ही सदन में उपनेता रह चुके करन महारा (Karan Mahara) को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त ​किया है। वहीं, भाजपा से कांग्रेस में एंट्री लेने वाले यशपाल आर्य (Yashpal Arya) नेता प्रतिपक्ष होंगे। बता दें कि, उत्तराखंड में हार के बाद पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

वहीं, रविवार को पार्टी हाईकामन ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। पार्टी हाई कमान ने रविवार को जारी आदेश में करन महारा को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस में एंट्री लेने वाले यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही सीएम धामी को हराने वाले भुवन चंद्र कापड़ी को उपनेता की जिम्मेदारी मिली है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...