HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर दमदारी से चुनाव लड़ने की तैयार कांग्रेस, बूथ स्तर तक खड़ा कर चुकी है संगठन

यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर दमदारी से चुनाव लड़ने की तैयार कांग्रेस, बूथ स्तर तक खड़ा कर चुकी है संगठन

कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने यूपी (UP) की सभी 80 लोकसभा सीटों (80 Lok Sabha Seats) पर चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे बूथ कमेटियों को सक्रिय करें। जल्द ही प्रदेश मुख्यालय से लोकसभा क्षेत्रवार प्रभारी भी घोषित किए जाएंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने यूपी (UP) की सभी 80 लोकसभा सीटों (80 Lok Sabha Seats) पर चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे बूथ कमेटियों को सक्रिय करें। जल्द ही प्रदेश मुख्यालय से लोकसभा क्षेत्रवार प्रभारी भी घोषित किए जाएंगे।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी (Congress Spokesperson Anshu Awasthi) ने बताया कि प्रदेश की सभी सीटों पर दमदारी से चुनाव लड़ने की तैयारी है। बूथ स्तर तक संगठन खड़ा कर चुके हैं। बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही ग्राम पंचायत स्तर पर बैठकें शुरू की जाएंगी।

कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) की ओर से प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को तीन हिस्से में बांटकर तैयारी की जा रही है। पहली और दूसरी श्रेणी में 30-30 सीटें हैं। जबकि तीसरी श्रेणी में 20 सीटें रखी गईं हैं।

इन सीटों पर है फोकस

पहली श्रेणी की सीटों में रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, फूलपुर, धौरहरा, पीलीभीत, उन्नाव, फर्रुखाबाद, बांदा, झांसी, सहारनपुर, मुरादाबाद, नगीना, हाथरस, फतेहपुर सीकरी, फतेहपुर, घोसी, जौनपुर, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, गोंडा, डुमरियागंज, महराजंगज, सलेमपुर, चंदौली, राबर्टसगंज शामिल हैं। इन सीटों पर बूथवार तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पार्टी की ओर से चलाए जा रहे अभियान भी इन सीटों पर विशेष तौर पर फोकस किए गए हैं।

पढ़ें :- Maharajganj:बोर्ड परीक्षा केंद्रों में आपत्तियों की भरमार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...