HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कांग्रेस, बोली-‘इंडिया’ देगा NDA को बड़ा झटका,जल्द चार से पांच दल विपक्षी खेमे का होंगे हिस्सा

कांग्रेस, बोली-‘इंडिया’ देगा NDA को बड़ा झटका,जल्द चार से पांच दल विपक्षी खेमे का होंगे हिस्सा

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा (Congress spokesperson Alok Sharma) ने रविवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत राजग (NDA)  की बैठक में शामिल हुए 38 दलों में से चार 'इंडिया' गठबंधन के संपर्क में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले कुछ दिनों में उनमें से कुछ विपक्षी खेमे में शामिल होंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा (Congress spokesperson Alok Sharma) ने रविवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत राजग (NDA)  की बैठक में शामिल हुए 38 दलों में से चार ‘इंडिया’ गठबंधन के संपर्क में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले कुछ दिनों में उनमें से कुछ विपक्षी खेमे में शामिल होंगे।

पढ़ें :- UP News : कन्नौज और कानपुर में 10 मई को राहुल गांधी-अखिलेश यादव करेंगे संयुक्त जनसभा

उन्होंने बताया कि आगामी एक सितंबर को मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। आलोक शर्मा (Alok Sharma) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में भाग लेने वाले 38 दलों में चार से पांच दल ‘इंडिया’ गठबंधन के संपर्क में हैं। उनमें से कुछ के बहुत जल्द विपक्षी गुट में शामिल होने की उम्मीद है, जबकि कुछ 2024 के चुनावों से पहले शामिल होंगे। राजग की बैठक पिछले महीने दिल्ली में हुई थी। इसमें 38 दलों ने हिस्सा लिया था।

अहंकारी सरकार को हटाना है महत्वपूर्ण

कांग्रेस प्रवक्ता (Congress Spokesperson)  ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या कांग्रेस महाराष्ट्र में त्रिपक्षीय महा विकास अघाड़ी (MVA) का नेतृत्व करेगी। उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन नेतृत्व करेगा, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि हम सब मिलकर इस अहंकारी सरकार को कैसे हटा सकते हैं।

‘सभी राज्यों में मजबूत ताकत के रूप में काम करेगी कांग्रेस’

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने दिल्ली के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, राहुल समेत इनके नाम हैं शामिल

कांग्रेस प्रवक्ता (Congress Spokesperson) ने कहा कि विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में कोई भी नेतृत्व कर सकता है, लेकिन कांग्रेस देश में सभी को एकजुट करने के लिए सभी राज्यों में एक मजबूत ताकत के रूप में काम करेगी। साल 2024 ‘इंडिया’ का है।

भ्रष्टचार की सीबीआई और ईडी से कब जांच कराएंगे पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूं कि वह नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की हालिया रिपोर्ट और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI ) तथा स्वास्थ्य एवं बीमा क्षेत्रों में सामने आए भ्रष्टाचार की सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) से जांच कब कराएंगे।’

यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 2024 में अमेठी से फिर से चुनाव लड़ेंगे। शर्मा ने कहा कि इस लोकसभा क्षेत्र में गांधी परिवार पारंपरिक रूप से लड़ता रहा है और स्थानीय लोगों के साथ उनके परिवार जैसे संबंध हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी के लोग हमेशा चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई व्यक्ति वहां से चुनाव लड़े। अमेठी से कौन चुनाव लड़ेगा, यह फैसला राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनका परिवार करेगा? इस पहलू पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।

‘कांग्रेस का ब्लॉक स्तर का नेता भी चुनाव लड़ेगा तो…’

पढ़ें :- BJP और RSS संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, इसकी रक्षा के लिए हम जान देने को तैयार: राहुल गांधी

2019 के चुनाव में अमेठी सीट से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी (BJP candidate Smriti Irani) ने कांग्रेस के राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को हराया था। शर्मा ने कहा कि यह तय है कि अगर कांग्रेस का ब्लॉक स्तर का अध्यक्ष भी अमेठी से चुनाव लड़ता है तो भी ईरानी हार जाएंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...