लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए कल यानी एक जून को वोटिंग होगी। अंतिम चरण की वोटिंग के बाद चुनाव का एग्जिट पोल आयेगा। हालांकि, इस एग्जिट पोल से कांग्रेस ने दूरी बना ली है। टीवी चैनलों, सोशल और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर होने वाले एग्जिट पोल डिबेट में कांग्रेस पार्टी अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजेगी।
Exit Poll: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए कल यानी एक जून को वोटिंग होगी। अंतिम चरण की वोटिंग के बाद चुनाव का एग्जिट पोल आयेगा। हालांकि, इस एग्जिट पोल से कांग्रेस ने दूरी बना ली है। टीवी चैनलों, सोशल और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर होने वाले एग्जिट पोल डिबेट में कांग्रेस पार्टी अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजेगी। दरअसल, पार्टी का मानना है कि, मतदाताओं ने अपने मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। ऐसे में ऐसी बहसों से कोई सार्थक नतीजे सामने नहीं आते।
इस मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मतदाताओं ने अपने मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है। किसी भी बहस का मक़सद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में फिर से सहर्ष भाग लेगी।
इंडिया गठबंधन में शामिल दल भी कर सकते हैं किनारा
सूत्रों की माने तो एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन में शामिल दल भी किनारा कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो टीवी चैनल और अन्य प्लेटफॉर्म पर एग्जिट पोल को लेकर टीआरपी का भी बड़ा खेल होता है। ऐसे में विपक्षी पार्टियों ने इससे दूरी बनाने पर विचार कर रही है।