HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. HealthCare: सिर्फ इन तीन पत्तियों का करें नियमित सेवन, गर्मी से होने वाली दिक्कतों की हो जाएगी छुट्टी

HealthCare: सिर्फ इन तीन पत्तियों का करें नियमित सेवन, गर्मी से होने वाली दिक्कतों की हो जाएगी छुट्टी

पुदीना और एलोवेरा का सेवन गर्मियों में होने वाली कई परेशानियों से आपको निजात पहुंचा सकता है। पुदीने की पत्ती शरीर को ठंडक का एहसास देती हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

HealthCare: पुदीना (Peppermint) और एलोवेरा का सेवन गर्मियों में होने वाली कई परेशानियों से आपको निजात पहुंचा सकता है। पुदीने की पत्ती शरीर को ठंडक का एहसास देती हैं। पुदीने में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइटोन्यूट्रेंट्स और मेथेनॉल कंपाउड पाए जाते हैं जो पेट से जुड़ी कई बीमारियों को खत्म कर सकती हैं। साथ ही पुदीना पेट को मजबूत बनाता हैं।

पढ़ें :- रात को सोने से पहले एक गिलास पिये ये ड्रिंक, सर्दी-खांसी सहित ये बीमारियां कोसों रहेंगी दूर

पेट अगर रिलेक्स रहता है तो पोषक तत्वों का अवशोषण सही से होता है। इस कारण शरीर में पानी धारण करने की क्षमता भी ठीक हो जाती है। पुदीने का रस पीते ही पेट में ठंडक सा महसूस होता है।

Consume only these three leaves regularly

पुदीना (Peppermint) का आप कई तरह से सेवन कर सकते हैं। पुदीना का आप शर्बत बना सकते है। इसके अलावा पुदीने की चटनी, पना में पुदीना इस्तेमाल करके पी सकती है।

इसके अलावा सब्जी या अन्य चीजों में ऊपर से गर्निश करके सेवन कर सकती है। इससे किसी न किसी रुप में पुदीना (Peppermint) आपके शरीर में जाकर ठंडक पहुंचाने का काम करेगा। अगर एलोवेरा की बात करें तो एलोवेरा गर्मी से राहत दिलाने में बेजोड़ काम करता है। इसे आप जूस बनाकर पी सकते हैं।

पढ़ें :- Health Care: Festival Season में खूब खाया तला भुना और मसालेदार खाना, पेट में जलन, और एसिडिटी से हैं परेशान, तो फॉलो करें टिप्स

Consume only these three leaves regularly

Aloe Vera में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होता है। गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखने में एलोवेरा का जूस बहुत लाभदायक है। एलोवेरा पाचन शक्ति को भी मजबूत करता है। अगर सीधे सीधे एलोवेरा (Aloe Vera) का सेवन करने में आपको दिक्कत होती है तो आप इसे अन्य फलों के जूस के साथ मिलाकर भी पी सकती है।

आमतौर पर धनिया का इस्तेमाल घरों में सब्जियों और अन्य चीजों को गर्निशिंग के लिए की जाती है। इसके अलावा धनिया की चटनी बना कर भी खाया जाता है। धनिया की पत्तियों को अगर जूस बनाकर सीमित मात्रा में पीया जाए तो यह गर्मी के असर को कम करने में रामबाण साबित हो सकती है।

Consume only these three leaves regularly

एक पत्रिका के मुताबिक धनियां की पत्तियों में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करती है। अच्छे पाचन तंत्र के लिए धनिया की पत्तियां बहुत बेहतरीन काम करती है।

पढ़ें :- Happy News for Beer Drinkers: डायबिटीज की समस्या हो या मोटापे को कहना है बाय, बीयर पीने वालों के लिए रिसर्च ने बताए कमाल के फायदे

धनिया की पत्तियों में पोटैशियम कैल्शियम, विटामिन सी और मैंगनीज पाया जाता है जो लू को बेअसर कर देता है। गर्मी में आमतौर पर लोगों को भूख कम लगती है। धनियां की पत्तियों को किसी रुप में सेवन करने से भूख बढ़ाने का काम करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...