1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में कोरोना के बढ़े मामले, लखनऊ में सात सौ से अधिक सैंपल की जांच, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

यूपी में कोरोना के बढ़े मामले, लखनऊ में सात सौ से अधिक सैंपल की जांच, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार अलर्ट हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है। उत्तर प्रदेश की सभी कोविड लैब को पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं, कोरोना पॉजिटिव सैंपल पाए जाने पर उनकी जीनोम सिक्वेंसिग की जाएगी।

पढ़ें :- Amethi: स्मृति ईरानी ने शक्तिपीठ मां दुर्गन भवानी मंदिर में की मां भगवती की पूजा अर्चना

सरकार ने सभी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर को तत्काल सक्रिय करने को कहा गया है। साथ ही विदेश से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों पर खास निगरानी रखने को कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर बुजुर्ग व बच्चों को भीड़-भाड़ में ले जाने से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही लोगों से सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।

कोविड अस्पतालों में आक्सीजन, दवा, जांच और रोस्टर के आधार पर चिकित्सकों व पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिन जिलों में ज्यादा रोगी हैं, वहां महानिदेशक व निदेशक स्तर के अधिकारियों की निगरानी में माकड्रिल होगी।

बता दें कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को देशव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा। यूपी में कोरोना से संक्रमित 176 नए रोगी मिले हैं। सबसे ज्यादा 61 संक्रमित लखनऊ में मिले हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर में 31, गाजियाबाद में 26, अमरोहा में नौ, ललितपुर में छह व वाराणसी में पांच नए रोगी मिले हैं। अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,282 हो गए हैं। बीते 31 मार्च को 352 सक्रिय केस थे।

पढ़ें :- मनरेगा की मजदूरी सात रुपये बढ़ी, राहुल गांधी लिखा- कहीं पीएम मोदी ये न पूछ लें आप इतनी बड़ी धनराशि का क्या कीजिएगा?

रविवार को 24 घंटे में कुल 20 हजार 575 सैंपल की जांच हुई हैं। इनमें से जिला अस्पताल में 8 हजार 196 जांच की गई। वही मेडिकल कॉलेज में 5349 जांच की गई। निजी लैब में 442 सैंपल की जांच की गई।

इसके अलावा एंटीजन और ट्रू नॉट टेस्ट से भी सैंपल की जांच की गई। वही जनपदवार सूची में इस दौरान कानपुर नगर में 1140 जांच, अयोध्या में 558, गाजियाबाद में 991 सैंपल की जांच की गई। इसके अलावा मऊ में 263 और भदोही में 870, और अलीगढ़ में 1398 सैंपल की जांच हुई। वही लखनऊ में 794 सैंपल की जांच हुई हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...