कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा बना हुआ है। खतरनाक वायरस का नया वेरिएंट 'ओमिक्रोन' लगभग 14 देशों में अपनी पहुंच बना चुका है।
Omicron Virus: कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा बना हुआ है। खतरनाक वायरस का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ लगभग 14 देशों में अपनी पहुंच बना चुका है।नए वायरस के खतरे को देखते हुए कई देशों ने अपने-अपने यहां पाबंदिया और अलर्ट जारी कर दिया है। अभी तक ‘ओमिक्रोन’ वायरस के दो सौ से ज्यादा मरीज दुनिया भर में मिल चुके हैं। भविष्य केक खतरे को देखते हुए सभी देश खास एहतियात बरत रहे हैं।
पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में नए वेरिएंट ओमिक्रोन का पहला केस में मिला था।नए वेरिएंट से वैसे लोग भी संक्रमित हो रहे हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को B.1.1.529 नाम दिया गया है। नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी की जा रही है और लगातार जांच जारी है। थाईलैंड ने अफ्रीका के आठ देशों से यात्रियों के आने पर पाबंदी लगा दी है।
जोखिम वाले देशों’ के रूप में पहचाने जाने वाले देशों से भारत आने के लिए प्रस्थान से 72 घंटे पहले किए गए पूर्व-प्रस्थान COVID-19 परीक्षण के अलावा आगमन पर हवाई अड्डे पर अनिवार्य रूप से आगमन पर COVID-19 परीक्षण से गुजरना पड़ेगा।